ETV Bharat / state

पुलिस ने कब्जे में ली जिम और अन्य प्रॉपर्टी, लाखों की नकदी व नशीले पदार्थों के साथ दबोचे गए थे बाप-बेटा और पोता - Drug smuggling case Sirmour

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 3 hours ago

Drug smuggling case Sirmour: पुलिस ने नशा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किए गए बाप-बेटा और पोते के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों की प्रॉपर्टी को अपने कब्जे में ले लिया है. आरोपियों से भारी मात्रा में नशे का सामान और कैश बरामद हुआ था. डिटेल में पढ़ें खबर...

DRUG SMUGGLING CASE SIRMOUR
पुलिस ने कब्जे में ली नशा तस्करों की प्रॉपर्टी (ETV Bharat)

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन की सदर पुलिस थाना की टीम ने नशा तस्करी के एक मामले में मंगलवार को नाहन के पक्का टैंक के पास स्थित आरोपी के जिम व अन्य प्रॉपर्टी को अपने कब्जे में लिया है.

एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज केस में पुलिस अब आरोपियों की फाइनेंशियल इंक्वायरी कर रही है. पुलिस की मानें तो फाइनेंशियल इंक्वायरी में आरोपियों की आमदनी कम और प्रॉपर्टी अधिक होने की बात सामने आ रही है. इसी के चलते नाहन पुलिस ने कार्रवाई अमल में लाई.

पुलिस ने किराये के भवन में चल रहे आरोपी के जिम में उपलब्ध सारी प्रॉपर्टी को अपने कब्जे में ले लिया है. बताया जा रहा है कि कुछ एक वाहन भी पुलिस अपने कब्जे में लेने की तैयारी कर रही है. फाइनेंशियल इंक्वायरी में यह सारी प्रॉपर्टी नशे के अवैध कारोबार से अर्जित करने की आशंका है. फिलहाल मंगलवार देर शाम तक पुलिस की यह कार्रवाई जारी रही.

बता दें कि बीते जुलाई माह में जिला मुख्यालय नाहन में पुलिस ने विभिन्न तरह के नशीले पदार्थों और 24.40 लाख रुपये की नकदी के साथ आरोपी बाप-बेटा और पोते को गिरफ्तार किया था. केस की गंभीरता को देखते हुए इस मामले में एसआईटी भी गठित की गई. एसआईटी ने मामले में अन्य कई गिरफ्तारियां भी की हैं.

पुलिस सूत्रों की मानें तो मुख्य आरोपी के पिछले 4-5 वर्षों का वित्तीय लेखा-जोखा खंगाला गया, तो सामने आया कि आरोपी की आय के मुकाबले पैसा और अन्य प्रॉपर्टी अधिक है. सवाल यह उठ रहा है कि आखिर आरोपी ने इतनी संपत्ति कहां से एकत्रित की जबकि उसकी आय के साधन कम हैं.

आशंका जताई जा रही है कि आरोपी ने नशे के अवैध कारोबार से ही चल-अचल संपत्ति बनाई है. फिलहाल पुलिस की फाइनेंशियल इंक्वायरी पूरी होने के बाद ही मामले से जुड़ी अधिक जानकारी सामने आ सकेगी.

सिरमौर जिला के एएसपी योगेश रोल्टा ने बताया "आरोपी की चल-अचल संपत्ति की जांच की जा रही है. इसी के तहत मंगलवार को उपरोक्त कार्रवाई अमल में लाई गई."

ये भी पढ़ें: दादा-पोता और बेटे ने एक साथ नशे का कारोबार कर बनाई भारी संपत्ति, चिट्टे से लेकर हर तरह के ड्रग्स हुए बरामद

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन की सदर पुलिस थाना की टीम ने नशा तस्करी के एक मामले में मंगलवार को नाहन के पक्का टैंक के पास स्थित आरोपी के जिम व अन्य प्रॉपर्टी को अपने कब्जे में लिया है.

एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज केस में पुलिस अब आरोपियों की फाइनेंशियल इंक्वायरी कर रही है. पुलिस की मानें तो फाइनेंशियल इंक्वायरी में आरोपियों की आमदनी कम और प्रॉपर्टी अधिक होने की बात सामने आ रही है. इसी के चलते नाहन पुलिस ने कार्रवाई अमल में लाई.

पुलिस ने किराये के भवन में चल रहे आरोपी के जिम में उपलब्ध सारी प्रॉपर्टी को अपने कब्जे में ले लिया है. बताया जा रहा है कि कुछ एक वाहन भी पुलिस अपने कब्जे में लेने की तैयारी कर रही है. फाइनेंशियल इंक्वायरी में यह सारी प्रॉपर्टी नशे के अवैध कारोबार से अर्जित करने की आशंका है. फिलहाल मंगलवार देर शाम तक पुलिस की यह कार्रवाई जारी रही.

बता दें कि बीते जुलाई माह में जिला मुख्यालय नाहन में पुलिस ने विभिन्न तरह के नशीले पदार्थों और 24.40 लाख रुपये की नकदी के साथ आरोपी बाप-बेटा और पोते को गिरफ्तार किया था. केस की गंभीरता को देखते हुए इस मामले में एसआईटी भी गठित की गई. एसआईटी ने मामले में अन्य कई गिरफ्तारियां भी की हैं.

पुलिस सूत्रों की मानें तो मुख्य आरोपी के पिछले 4-5 वर्षों का वित्तीय लेखा-जोखा खंगाला गया, तो सामने आया कि आरोपी की आय के मुकाबले पैसा और अन्य प्रॉपर्टी अधिक है. सवाल यह उठ रहा है कि आखिर आरोपी ने इतनी संपत्ति कहां से एकत्रित की जबकि उसकी आय के साधन कम हैं.

आशंका जताई जा रही है कि आरोपी ने नशे के अवैध कारोबार से ही चल-अचल संपत्ति बनाई है. फिलहाल पुलिस की फाइनेंशियल इंक्वायरी पूरी होने के बाद ही मामले से जुड़ी अधिक जानकारी सामने आ सकेगी.

सिरमौर जिला के एएसपी योगेश रोल्टा ने बताया "आरोपी की चल-अचल संपत्ति की जांच की जा रही है. इसी के तहत मंगलवार को उपरोक्त कार्रवाई अमल में लाई गई."

ये भी पढ़ें: दादा-पोता और बेटे ने एक साथ नशे का कारोबार कर बनाई भारी संपत्ति, चिट्टे से लेकर हर तरह के ड्रग्स हुए बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.