गोरखपुर : जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी देश के कई बड़े राज्यों में पांच सितारा और सात सितारा होटलों में चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है. हाल ही में आरोपी ने 16 नवंबर को गोरखपुर के एक प्रतिष्ठित होटल में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. आरोपी ने ज्वैलरी और कैश चोरी किए थे.
16 नवंबर को एक प्रतिष्ठित होटल में हुई थी चोरी : एसएसपी गोरखपुर डॉ गौरव ग्रोवर ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि थाना रामगढ़ताल क्षेत्र में 16 नवंबर 2024 को एक प्रतिष्ठित होटल में चोरी की शिकायत मिली थी. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी साल 2000 से ही होटलों में चोरी की वारदातें कर रहा है. उसने मुंबई, चेन्नई, आगरा, जयपुर, कोयंबटूर, जोधपुर, हैदराबाद, विशाखापट्टनम, जालंधर, चंडीगढ़, केरल, रायपुर, कलकत्ता, उदयपुर, लखनऊ, गुवाहाटी, करनाल और गोरखपुर जैसे कई शहरों में चोरी की वारदातें की हैं.
कैसे करता था चोरी? : उन्होंने बताया कि आरोपी होटल में कर्मचारी बनकर घुसता था और फिर कमरों में जाकर चोरी कर लेता था. वह होटल के इंटरकॉम का इस्तेमाल करके कमरे की चाभी खुलवा लेता था. पुलिस कप्तान ने बताया कि आरोपी खुद को गेस्ट बताकर कमरे की चाभी का एक्सेस ले लेता था और चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाता था. मामले को देखते हुए एसएसपी ने चोरी की घटना के खुलासे के लिए टीम को गठित किया था.
खंगाले गए सीसीटीवी फुटेज : उन्होंने बताया कि होटल से सभी सीसीटीवी कैमरे को एक्सेस किया गया. घटनास्थल का निरीक्षण अधिकारियों के द्वारा करने पर यह संज्ञान में आया कि एक व्यक्ति जो कि उस शादी समारोह से या रिश्तेदारी से संबंधित नहीं है और न ही इनवाइटेड है, वह होटल में आता है. आरोपी वादी को भी कॉल करता है, होटल स्टाफ बनकर और जिन्होंने होटल बुक कराया है, उनके नाम से होटल स्टाफ को कॉल करता है. आरोपी अपने आप को गेस्ट दिखाते हुए होटल के कमरे की चाभी ले लेता है और फिर एंट्री करके जो भी सामान होता है चोरी करके चला जाता है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई आरोपी की फोटो : उन्होंने कहा कि जांच में इससे यह भी बात क्लियर हुई कि वह एक ही व्यक्ति था जो अकेले आया था, उसके साथ कोई और व्यक्ति नहीं था. उसकी सीसीटीवी फुटेज को लोकल सोर्सेज के माध्यम से पता कराया गया तो एक बात क्लियर होती है कि वह यहां का लोकल अपराधी नहीं है, बल्कि कहीं बाहर से आया हुआ है. उसको ट्रेस करने के लिए एक बहुत ही स्पेशलाइज्ड तरीका है, उससे ट्रेस किया गया. उसकी फोटो को भी वायरल किया गया तो इन सभी चीजों से एक बात संज्ञान में आई कि ऐसे ही घटना हरियाणा राज्य के करनाल में भी हुई थी. इस मामले में एक व्यक्ति ट्रेस होकर के जेल गया था.
पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम : उन्होंने कहा कि जेल से जब इनफॉरमेशन ली गई तो उसकी फोटो और उसकी बाकी जानकारियां प्राप्त हुईं. वह फोटो हमारे सीसीटीवी कैमरे से मैच हुई, जिससे यह क्लियर हो गया कि इस व्यक्ति के द्वारा यह घटना की गई है. पूर्व में भी इस तरीके की घटनाएं वह कर चुका है. सारी इनफार्मेशन के आधार पर इस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिसका नाम जयेश रावजी तेजपाल है. यह गुजरात का रहने वाला है, वर्तमान समय में मुंबई में रहता है. यह पिछले 24 साल से (सन् 2000) से इसी तरीके की घटनाएं देश के विभिन्न राज्यों में कर रहा है. उन्होंने इस घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम भी दिया है.