ETV Bharat / state

हिरासत में आरोपी ने की खुदकुशी, आरपीएफ ने किया था चोरी के जुर्म में गिरफ्तार - ACCUSED OF THEFT DIES BY SUICIDE

रेलवे सुरक्षा बल के थाने में बंद चोरी के आरोपी ने खुदकुशी कर ली. मृतक मध्य प्रदेश का रहने वाला था.

ACCUSED OF THEFT DIES BY SUICIDE
हवालात में किया सुसाइड (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 18, 2024, 9:41 PM IST

Updated : Oct 18, 2024, 9:49 PM IST

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: मनेंद्रगढ़ में चोरी के आरोपी ने थाने के भीतर खदकुशी कर ली. मृतक पर चोरी का आरोप था. आरपीएफ ने चोरी के जुर्म में गिरफ्तार कर उसे थाने में बंद किया था. चोरी के जुर्म में बंद युवक ने हवालात के बाथरुम में खुदकुशी कर ली. शख्स की मौत के बाद आरपीएफ थाने में हड़कंप मच गया. युवक ने आत्महत्या क्यों कि इसका पता नहीं चल पाया है. थाने की ओर से भी अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. घटना गुरुवार रात की है.

चोरी के आरोपी ने हवालात के बाथरुम में की आत्महत्या: मृतक युवक का नाम दिलीप तिर्की है. मृतक युवक मध्य प्रदेश के बिजुरी का रहने वाला था. मनेंद्रगढ़ रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने उसे चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था. आरोप था कि युवक ने सरकारी तार की चोरी की थी. पूछताछ के बाद आरपीएफ ने युवक को अपनी कस्टडी में हवालात में बंद रखा था. गुरुवार देर रात हवालात के बाथरुम में उसकी लाश मिली. हवालात में खुदकुशी की घटना से आरपीएफ थाने में हड़कंप मच गया.

हवालात में किया सुसाइड (ETV Bharat)
हवालात में किया सुसाइड (ETV Bharat)

चोरी के इल्जाम में आरोपी को आरपीएफ के थाने में रखा गया था. चोरी के आरोपों को लेकर उससे पूछताछ की जा रही थी. रात के वक्त हाजत के शौचालय में आरोपी ने खुदकुशी कर ली. :दिनेश सिंह तोमर, सहायक सुरक्षा आयुक्त


रेलवे सुरक्षा बल ने दी आला अफसरों को जानकारी: थाने में युवक की खुदकुशी की जानकारी आला अधिकारियों को दी गई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आला अधिकारी भी पहुंचे हैं. रेलवे सुरक्षा बल की ओर से घटना की कोई भी जानकारी मीडिया को मुहैया नहीं कराई जा रही है. घटनास्थल पर किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है. थाने के भीतर हुई इस घटना के बाद आला अधिकारी भी कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

कैसे हुई आरोपी की गिरफ्तारी: दरअसल बिजुरी इलाके के बौरीडांड रेलवे लाइन के पास से लगातार केबल चोरी की शिकायतें मिल रही थी. आरपीएफ ने शिकायतों के बाद इलाके में गश्त तेज की. गुरुवार को इलाके में संदिग्ध हालत में घूमता हुआ दिलीप तिर्की नजर आया. संदेह होने पर टीम ने उसे पकड़ लिया. आरपीएफ के हाजत में रखकर उससे पूछताछ की जा रही थी. गुरुवार की रात ही आरोपी ने हाजत के बाथरुम में खुदुकशी कर ली. ऐसा पुलिस का कहना है.

Uproar in Kotwali police station of Ambikapur: दीपक गुप्ता हत्याकांड में भाई और पिता की गिरफ्तारी के बाद बेटी का हंगामा
सूरजपुर में मां बेटी की हत्या पर कोरिया में उबाल, फांसी की मांग
हत्यारे को फांसी की मांग, ग्रामीणों का हंगामा और चक्काजाम, कहा- जो जैसा काम किया उसे वैसी ही सजा मिले - Murder With Screwdriver

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: मनेंद्रगढ़ में चोरी के आरोपी ने थाने के भीतर खदकुशी कर ली. मृतक पर चोरी का आरोप था. आरपीएफ ने चोरी के जुर्म में गिरफ्तार कर उसे थाने में बंद किया था. चोरी के जुर्म में बंद युवक ने हवालात के बाथरुम में खुदकुशी कर ली. शख्स की मौत के बाद आरपीएफ थाने में हड़कंप मच गया. युवक ने आत्महत्या क्यों कि इसका पता नहीं चल पाया है. थाने की ओर से भी अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. घटना गुरुवार रात की है.

चोरी के आरोपी ने हवालात के बाथरुम में की आत्महत्या: मृतक युवक का नाम दिलीप तिर्की है. मृतक युवक मध्य प्रदेश के बिजुरी का रहने वाला था. मनेंद्रगढ़ रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने उसे चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था. आरोप था कि युवक ने सरकारी तार की चोरी की थी. पूछताछ के बाद आरपीएफ ने युवक को अपनी कस्टडी में हवालात में बंद रखा था. गुरुवार देर रात हवालात के बाथरुम में उसकी लाश मिली. हवालात में खुदकुशी की घटना से आरपीएफ थाने में हड़कंप मच गया.

हवालात में किया सुसाइड (ETV Bharat)
हवालात में किया सुसाइड (ETV Bharat)

चोरी के इल्जाम में आरोपी को आरपीएफ के थाने में रखा गया था. चोरी के आरोपों को लेकर उससे पूछताछ की जा रही थी. रात के वक्त हाजत के शौचालय में आरोपी ने खुदकुशी कर ली. :दिनेश सिंह तोमर, सहायक सुरक्षा आयुक्त


रेलवे सुरक्षा बल ने दी आला अफसरों को जानकारी: थाने में युवक की खुदकुशी की जानकारी आला अधिकारियों को दी गई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आला अधिकारी भी पहुंचे हैं. रेलवे सुरक्षा बल की ओर से घटना की कोई भी जानकारी मीडिया को मुहैया नहीं कराई जा रही है. घटनास्थल पर किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है. थाने के भीतर हुई इस घटना के बाद आला अधिकारी भी कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

कैसे हुई आरोपी की गिरफ्तारी: दरअसल बिजुरी इलाके के बौरीडांड रेलवे लाइन के पास से लगातार केबल चोरी की शिकायतें मिल रही थी. आरपीएफ ने शिकायतों के बाद इलाके में गश्त तेज की. गुरुवार को इलाके में संदिग्ध हालत में घूमता हुआ दिलीप तिर्की नजर आया. संदेह होने पर टीम ने उसे पकड़ लिया. आरपीएफ के हाजत में रखकर उससे पूछताछ की जा रही थी. गुरुवार की रात ही आरोपी ने हाजत के बाथरुम में खुदुकशी कर ली. ऐसा पुलिस का कहना है.

Uproar in Kotwali police station of Ambikapur: दीपक गुप्ता हत्याकांड में भाई और पिता की गिरफ्तारी के बाद बेटी का हंगामा
सूरजपुर में मां बेटी की हत्या पर कोरिया में उबाल, फांसी की मांग
हत्यारे को फांसी की मांग, ग्रामीणों का हंगामा और चक्काजाम, कहा- जो जैसा काम किया उसे वैसी ही सजा मिले - Murder With Screwdriver
Last Updated : Oct 18, 2024, 9:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.