चित्रकूट : जिले के थाना मानिकपुर पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि एक ऐप की जरिये आरोपी ने युवती से फोन से बातचीत के दौरान दोस्ती की थी. आरोपी युवक ने खुद को इनकम टैक्स का अधिकारी बताया था.
प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर दुर्ग विजय सिंह व उनकी टीम ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है. प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, थाना मानिकपुर के अन्तर्गत एक गांव के पीड़ित ने सूचना दी थी कि बरेली के रहने वाले युवक आकाश गंगवार ने बेटी को बातचीत के दौरान इनकम टैक्स का अधिकारी बताया था. दोनों की दोस्ती एक ऐप के जरिए हुई थी और फिर शादी का झांसा देकर उसकी बेटी से दुष्कर्म करता रहा, फिर वह बेटी को बहला फुसलाकर कानपुर लेकर पहुंचा और कई दिनों तक बेटी को लेकर घूमता रहा. आरोप है कि जब उसकी बेटी ने शादी करने के लिए दबाव बनाना शुरू किया तब वह मौके से गायब हो गया. किसी तरह फोन के सहारे उन्होंने बेटी को ढूंढा और वापस अपने गांव लेकर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी थाना मानिकपुर में दी. जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी युवक को सोमवार को सरैया मुख्य सड़क मालिन टंकी के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
चित्रकूट थाना मानिकपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्ग विजय सिंह ने बताया कि युवक से युवती की पहचान स्नैपडील ऐप के जरिए हुई थी. युवक ने खुद को इनकम टैक्स अफसर बताया था. इसके बाद युवती के साथ उसके परिजन भी युवक के झांसे में आ गए और युवती का विवाह युवक से करने को राजी हो गए थे. भेद खुलने के बाद युवक फरार हो गया. परिजनों ने आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है.