ETV Bharat / state

देहरादून पुलिस ने दिल्ली के तिहाड़ गांव से दबोचा इनामी ठग, AIIMS में नौकरी के नाम पर लगाया था चूना - एम्स ऋषिकेश में नौकरी के नाम पर ठगी

Dehradun Police Arrested Thug देहरादून पुलिस ने इनामी ठग को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. ठग डेढ़ साल से फरार चल रहा था. पुलिस ने ठग पर 10 हजार का इनाम घोषित किया था.

PHOTO- ETV BHARAT
फोटो-ईटीवी भारत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 6, 2024, 4:01 PM IST

Updated : Mar 6, 2024, 4:50 PM IST

देहरादून पुलिस ने दिल्ली के तिहाड़ गांव से दबोचा इनामी ठग

देहरादूनः एम्स ऋषिकेश में नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से 36 लाख रुपए लेकर धोखाधड़ी करने वाले 10 हजार के इनामी आरोपी को देहरादून की डोईवाला पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले डेढ़ साल से फरार चल रहा था. पुलिस ने आरोपी को रिमांड में लेकर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

देहरादून के कोतवाली डोईवाला में 16 सितंबर 2022 को सुनील शर्मा निवासी कालसी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वीरेंद्र गौतम निवासी डोईवाला ने पीड़ित और अन्य लोगों को एम्स ऋषिकेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 36 लाख रुपए ठग लिए हैं. पीड़ित की तहरीर के आधार पर डोईवाला कोतवाली में वीरेंद्र के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी वीरेंद्र पिछले डेढ़ साल से फरार चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार संभावित ठिकानों में दबिश दे रही थी. लेकिन आरोपी लगातार ठिकाने बदल कर अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था. आरोपी के लगातार फरार होने के कारण देहरादून पुलिस ने आरोपी पर 10 हजार रुपए इनाम भी रखा था.

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी थाना प्रभारियों को फरार और इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. निर्देशों के तहत एसओजी देहरादून की टीम ने कोतवाली डोईवाला में दर्ज मुकदमे में फरार चल रहे आरोपी वीरेंद्र गौतम के संबंध में जानकारी हासिल की. सर्विलांस के जरिए पता चला कि आरोपी वर्तमान में तिहाड़ गांव, दिल्ली में छिपा हुआ है. जानकारी पर एसओजी और डोईवाला पुलिस ने तुरंत रिस्पॉन्स करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में रिमांड के लिए पेश किया गया. अदालत ने उसे जेल भेजने का आदेश दिया.

ये भी पढ़ेंः एएनटीएफ ने किच्छा बाईपास से बरामद की ₹10 लाख की चरस, दो अंतरराष्ट्रीय नशा तस्कर गिरफ्तार

देहरादून पुलिस ने दिल्ली के तिहाड़ गांव से दबोचा इनामी ठग

देहरादूनः एम्स ऋषिकेश में नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से 36 लाख रुपए लेकर धोखाधड़ी करने वाले 10 हजार के इनामी आरोपी को देहरादून की डोईवाला पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले डेढ़ साल से फरार चल रहा था. पुलिस ने आरोपी को रिमांड में लेकर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

देहरादून के कोतवाली डोईवाला में 16 सितंबर 2022 को सुनील शर्मा निवासी कालसी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वीरेंद्र गौतम निवासी डोईवाला ने पीड़ित और अन्य लोगों को एम्स ऋषिकेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 36 लाख रुपए ठग लिए हैं. पीड़ित की तहरीर के आधार पर डोईवाला कोतवाली में वीरेंद्र के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी वीरेंद्र पिछले डेढ़ साल से फरार चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार संभावित ठिकानों में दबिश दे रही थी. लेकिन आरोपी लगातार ठिकाने बदल कर अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था. आरोपी के लगातार फरार होने के कारण देहरादून पुलिस ने आरोपी पर 10 हजार रुपए इनाम भी रखा था.

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी थाना प्रभारियों को फरार और इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. निर्देशों के तहत एसओजी देहरादून की टीम ने कोतवाली डोईवाला में दर्ज मुकदमे में फरार चल रहे आरोपी वीरेंद्र गौतम के संबंध में जानकारी हासिल की. सर्विलांस के जरिए पता चला कि आरोपी वर्तमान में तिहाड़ गांव, दिल्ली में छिपा हुआ है. जानकारी पर एसओजी और डोईवाला पुलिस ने तुरंत रिस्पॉन्स करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में रिमांड के लिए पेश किया गया. अदालत ने उसे जेल भेजने का आदेश दिया.

ये भी पढ़ेंः एएनटीएफ ने किच्छा बाईपास से बरामद की ₹10 लाख की चरस, दो अंतरराष्ट्रीय नशा तस्कर गिरफ्तार

Last Updated : Mar 6, 2024, 4:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.