ETV Bharat / state

छात्रा पर एसिड अटैक का आरोपी पुलिस एनकाउंटर में गिरफ्तार - lucknow crime news

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 4, 2024, 8:01 AM IST

लखनऊ में छात्रा पर एसिड अटैक का आरोपी पुलिस एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया गया है.

Accused of acid attack on Lucknow student arrested in police encounter crime news in hindi
lucknow crime news (photo credit: etv bharat)

लखनऊ: राजधानी में छात्रा के ऊपर एसिड से हमला करने वाले सिरफिरे आशिक को लखनऊ पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है. आरोपी लखीमपुर खीरी का रहने वाला हैं. एसिड अटैक वारदात के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी, देर रात सूचना मिलने पर पुलिस गुलाला घाट के पास पहुंची थी जहां आरोपी ने पुलिस टीम पर एफआईआर कर दी. इसके बाद जवाबी कार्रवाई के बाद आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया.


डीसीपी पश्चिम दुर्गेश कुमार के मुताबिक बुधवार को चौक इलाके में 20 वर्षीय छात्रा के ऊपर एसिड फेंक जाने की घटना के बाद आरोपी की तलाश के लिए चार टीमें गठित की गई थीं. परिजनों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान होने के बाद सूचना मिली थी कि वह गुलाला घाट के पास छुपा हैं. टीम रात करीब 1 बजे घाट पहुंची और कांबिंग शुरू की गई. इसी दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायर कर दिया. जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी. आरोपी का नाम अभिषेक वर्मा है और वह लखीमपुर का रहने वाला है. फिलहाल पूछताछ के बाद सामने आयेगा कि उसने छात्रा के ऊपर एसिड अटैक क्यों किया .


दरअसल, लखनऊ की 20 वर्षीय छात्रा बुधवार सुबह अपने मौसेरे भाई से मिलने गई थी. दोनो चौक स्टेडियम के पास खड़े हुए थे. इसी दौरान करीब आठ बजे काली टी शर्ट पहने एक युवक आया और छात्रा से बात करने की कोशिश करने लगा. इस पर छात्रा और उसके भाई ने उसे वहां से भगा दिया. इसके बाद वो लड़का वहां से चला गया और दोबारा फिर लौटा और अपने बैग से बोतल निकाल कर दोनो के ऊपर एसिड फेंक दिया. छात्रा की चीख सुन राहगीरों ने दोनो को तत्काल केजीएमयू के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में एडमिट कराया था, जहां दोनों का इलाज चल रहा है.


ये भी पढ़ेंः लखनऊ में भाई के साथ खड़ी छात्रा पर सिरफिरे ने फेंका एसिड, आधा चेहरा झुलसा, भाई के शरीर पर भी हुए घाव

लखनऊ: राजधानी में छात्रा के ऊपर एसिड से हमला करने वाले सिरफिरे आशिक को लखनऊ पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है. आरोपी लखीमपुर खीरी का रहने वाला हैं. एसिड अटैक वारदात के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी, देर रात सूचना मिलने पर पुलिस गुलाला घाट के पास पहुंची थी जहां आरोपी ने पुलिस टीम पर एफआईआर कर दी. इसके बाद जवाबी कार्रवाई के बाद आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया.


डीसीपी पश्चिम दुर्गेश कुमार के मुताबिक बुधवार को चौक इलाके में 20 वर्षीय छात्रा के ऊपर एसिड फेंक जाने की घटना के बाद आरोपी की तलाश के लिए चार टीमें गठित की गई थीं. परिजनों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान होने के बाद सूचना मिली थी कि वह गुलाला घाट के पास छुपा हैं. टीम रात करीब 1 बजे घाट पहुंची और कांबिंग शुरू की गई. इसी दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायर कर दिया. जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी. आरोपी का नाम अभिषेक वर्मा है और वह लखीमपुर का रहने वाला है. फिलहाल पूछताछ के बाद सामने आयेगा कि उसने छात्रा के ऊपर एसिड अटैक क्यों किया .


दरअसल, लखनऊ की 20 वर्षीय छात्रा बुधवार सुबह अपने मौसेरे भाई से मिलने गई थी. दोनो चौक स्टेडियम के पास खड़े हुए थे. इसी दौरान करीब आठ बजे काली टी शर्ट पहने एक युवक आया और छात्रा से बात करने की कोशिश करने लगा. इस पर छात्रा और उसके भाई ने उसे वहां से भगा दिया. इसके बाद वो लड़का वहां से चला गया और दोबारा फिर लौटा और अपने बैग से बोतल निकाल कर दोनो के ऊपर एसिड फेंक दिया. छात्रा की चीख सुन राहगीरों ने दोनो को तत्काल केजीएमयू के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में एडमिट कराया था, जहां दोनों का इलाज चल रहा है.


ये भी पढ़ेंः लखनऊ में भाई के साथ खड़ी छात्रा पर सिरफिरे ने फेंका एसिड, आधा चेहरा झुलसा, भाई के शरीर पर भी हुए घाव

ये भी पढ़ेंः हाथरस सत्संग हादसा; 24 साल पहले बेटी को जिंदा करने की कोशिश की थी, तभी से शुरू हुई सूरजपाल से भोले बाबा बनने की कहानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.