ETV Bharat / state

कांगड़ा में ट्रांसपोर्टर से 13.85 करोड़ की ठगी, इस बात का झांसा देकर किया था फ्रॉड - 13 crore fraud with transporter - 13 CRORE FRAUD WITH TRANSPORTER

कांगड़ा में एक ट्रासपोर्टर से 13 करोड़ से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने ट्रांसपोर्टर की शिकायत के आधार पर आरोपी को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है. कोर्ट ने ठगी करने वाले आरोपी को पांच दिन के रिमांड पर भेज दिया है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 12, 2024, 12:55 PM IST

Updated : Jul 12, 2024, 5:32 PM IST

कांगड़ा: जिले में एक व्यक्ति से करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है. ठगी के आरोपी को पुलिस ने चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है. दरअसल नगरोटा बगवां में स्थानीय ट्रांसपोर्टर को आरोपी ने 2017 में फ्रूट ट्रेडिंग कंपनी बनाने और उसमें 60 फीसदी हिस्सेदारी देने का लालच दिया था. ट्रांसपोर्टर ने झांसे में आकर कई बैंकों से लोन लिया और एक साल में ठगी के आरोपी के बैंक खाते में लगभग 13.85 करोड़ रुपये जमा करवा दिए. शुरू में उसे अपने साथ हो रही ठगी का पता नहीं चल पाया, लेकिन बाद में कोई रिटर्न न आने पर ट्रांसपोर्टर ने पैसे लेने वाले व्यक्ति को कॉल लगाया, लेकिन आरोपी ने उसे ब्लॉक कर अपने सारे नंबर बंद कर दिए. इसके बाद ट्रांसपोर्टर को ठगी का अंदेशा हुआ.

जून 2024 में ट्रांसपोर्टर ने नगरोटा बगवां पुलिस थाने में अपने साथ हुई ठगी की शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत के बाद पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. पुलिस आरोपी की तलाश में चंडीगढ़ तक पहुंच गई और उसे चंडीगढ़ के एक बड़े अस्पताल से पकड़ लिया गया. आरोपी की पहचान 38 वर्षीय सर्वदमन सिंह सिसोदिया निवासी मुंबई बांद्रा के रूप में हुई है.


आरोपी को कोर्ट से पांच दिन का पुलिस रिमांड

आरोपी को धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े में लिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 420,417 और 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को वीरवार को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से आरोपी को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. एएसपी वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि 'रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ की जाएगी और पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि लोग लालच में आकर अपने जीवन की पूंजी ठगों के हाथों में लुटा रहे हैं. लोग ऑनलाइन ठगी, फर्जी ट्रेडिंग एप, फर्जी कंपनियों के नाम पर बिना सोचे समझे पैसे लगा रहे हैं. लोगों को जागरूक होने की जरूरत है.'

ये भी पढ़ें: ऊना जिले में जमीनी विवाद में बुजुर्ग की हत्या, तीन लोग घायल, चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

ये भी पढ़ें: पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर स्कूल क्लर्क ने की आत्महत्या, पुलिस को मिला सुसाइड नोट

कांगड़ा: जिले में एक व्यक्ति से करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है. ठगी के आरोपी को पुलिस ने चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है. दरअसल नगरोटा बगवां में स्थानीय ट्रांसपोर्टर को आरोपी ने 2017 में फ्रूट ट्रेडिंग कंपनी बनाने और उसमें 60 फीसदी हिस्सेदारी देने का लालच दिया था. ट्रांसपोर्टर ने झांसे में आकर कई बैंकों से लोन लिया और एक साल में ठगी के आरोपी के बैंक खाते में लगभग 13.85 करोड़ रुपये जमा करवा दिए. शुरू में उसे अपने साथ हो रही ठगी का पता नहीं चल पाया, लेकिन बाद में कोई रिटर्न न आने पर ट्रांसपोर्टर ने पैसे लेने वाले व्यक्ति को कॉल लगाया, लेकिन आरोपी ने उसे ब्लॉक कर अपने सारे नंबर बंद कर दिए. इसके बाद ट्रांसपोर्टर को ठगी का अंदेशा हुआ.

जून 2024 में ट्रांसपोर्टर ने नगरोटा बगवां पुलिस थाने में अपने साथ हुई ठगी की शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत के बाद पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. पुलिस आरोपी की तलाश में चंडीगढ़ तक पहुंच गई और उसे चंडीगढ़ के एक बड़े अस्पताल से पकड़ लिया गया. आरोपी की पहचान 38 वर्षीय सर्वदमन सिंह सिसोदिया निवासी मुंबई बांद्रा के रूप में हुई है.


आरोपी को कोर्ट से पांच दिन का पुलिस रिमांड

आरोपी को धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े में लिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 420,417 और 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को वीरवार को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से आरोपी को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. एएसपी वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि 'रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ की जाएगी और पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि लोग लालच में आकर अपने जीवन की पूंजी ठगों के हाथों में लुटा रहे हैं. लोग ऑनलाइन ठगी, फर्जी ट्रेडिंग एप, फर्जी कंपनियों के नाम पर बिना सोचे समझे पैसे लगा रहे हैं. लोगों को जागरूक होने की जरूरत है.'

ये भी पढ़ें: ऊना जिले में जमीनी विवाद में बुजुर्ग की हत्या, तीन लोग घायल, चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

ये भी पढ़ें: पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर स्कूल क्लर्क ने की आत्महत्या, पुलिस को मिला सुसाइड नोट

Last Updated : Jul 12, 2024, 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.