आगराः ताजनगरी के मलपुरा थाना क्षेत्र के धनौली में शुक्रवार रात तकादा करने पर दोस्तों ने पीट-पीटकर युवक की हत्या कर दी. उसके सिर और चेहरे पर ईंट से दनादन प्रहार किए गए. इसके साथ ही शव तिरपाल में लपेटकर आरोपी मौके से भाग गए. जब परिजनों को जानकारी हुई तो मौके पर पहुंचे. गंभीर हालत में युवक को लेकर निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से चिकित्सकों ने एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भेज दिया. एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है.
बता दें कि मलपुरा थाना क्षेत्र में धनौली की लक्ष्मणपुरी बस्ती निवासी 25 वर्षीय मोनू मजदूर था. शुक्रवार दोपहर बस्ती के लोग उसे घर से बुलाकर ले गए. मोनू ने बस्ती के एक युवक को 20 हजार रुपये उधार दिए थे. जब रुपये लौटाने का वक्त आया तो युवक टाल मटोल कर रहा था. मोनू उससे अपने रुपयों का तकादा करता था. इस पर मोनू और उस युवक के बीच विवाद हो गया.
मारपीट में बेसुध होने पर तिरपाल में लपेट दियाः मोनू के परिजनों का आरोप है कि कौशल्या गार्डन के समीप युवकों ने ईंट से मोनू पर हमला कर दिया. उसके सिर और चेहरे पर दनादन ईंट से प्रहार किए. इससे मोनू लहूलुहान हो गया. इस पर मोनू को अधमरा समझकर युवकों ने उसे तिरपाल से लपेटा और मौके से फरार हो गए. मोनू के तिरपाल में लपटने और घायन होने की जानकारी एक युवक ने दी. उसे तत्काल एक निजी अस्पताल ले जाया गया. मोनू की गंभीर हालत देखकर चिकित्सकों ने उसे एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी रेफर कर दिया जब परिजन उसे एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी पहुंची तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
लेनदेन के विवाद में मारपीट: मलपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सैनी ने बताया कि मृतक मोनू के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. अभी तक परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है. मोनू की हत्या की वजह रुपयों के लेन-देन का विवाद है. इसकी जांच की जा रही है. मौके पर मिले लोगों से पूछताछ और छानबीन के बाद दो युवक हिरासत में लिए गए हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है. ये बात सामने आई है कि मृतक और उसके दोस्तों ने शराब पार्टी की थी तभी विवाद हुआ था.
ये भी पढ़ेंः कानपुर में KDA दे रहा 2000 प्लॉट, इन दो योजनाओं पर शुरू हुआ काम, जानिए डिटेल