ETV Bharat / state

मयूर विहार में 10 लोगों को कार से रौंदने वाला निकला नाबालिग, आरोपी हिरासत में - Mayur Vihar accident

Mayur Vihar accident: दिल्ली के मयूर विहार में लोगों को कार से कुचलने की घटना में सामने आया है कि आरोपी नाबालिग है. घटना के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया था, जिसकी जांच में यह बात सामने आई.

Mayur Vihar accident
Mayur Vihar accident
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 14, 2024, 7:14 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली में साप्ताहिक बाजार में लोगों को कुचलने के मामले में नई जानकारी सामने आई है. दरअसल, घटना में आरोपी कार चालक नाबालिग है, जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लिया गया है. वहीं, घटना में घायल सभी लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि घटना के बाद सभी घायलों को नजदीकी लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया था, जहां 22 साल की सीता देवी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था. वहीं, अन्य लोगों को अस्पताल में उपचार दिए जाने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. मृतक का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के मयूर विहार में अनियंत्रित कार ने 10 लोगों को रौंदा, एक महिला की मौत

उन्होंने बताया कि हादसे में कार चालक भी घायल हुआ था, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जांच में वह नाबालिग निकला. उसे भी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. घटना में आरोपी की कार क्षतिग्रस्त हो गई, जिसे जब्त कर लिया गया है. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि बुधवार रात तकरीबन 9:30 बजे मयूर विहार फेस 3 इलाके के बुध बाजार में तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को टक्कर मार दी थी. इस घटना में 10 लोगों के घायल होने की सूचना थी, जिनमें से अधिकतर महिलाएं थीं.

यह भी पढ़ें-रामलीला मैदान में किसानों ने केंद्र के खिलाफ लगाए नारे, मांगे नहीं मानने पर चुनाव में नतीजा भुगतने की दी धमकी

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली में साप्ताहिक बाजार में लोगों को कुचलने के मामले में नई जानकारी सामने आई है. दरअसल, घटना में आरोपी कार चालक नाबालिग है, जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लिया गया है. वहीं, घटना में घायल सभी लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि घटना के बाद सभी घायलों को नजदीकी लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया था, जहां 22 साल की सीता देवी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था. वहीं, अन्य लोगों को अस्पताल में उपचार दिए जाने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. मृतक का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के मयूर विहार में अनियंत्रित कार ने 10 लोगों को रौंदा, एक महिला की मौत

उन्होंने बताया कि हादसे में कार चालक भी घायल हुआ था, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जांच में वह नाबालिग निकला. उसे भी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. घटना में आरोपी की कार क्षतिग्रस्त हो गई, जिसे जब्त कर लिया गया है. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि बुधवार रात तकरीबन 9:30 बजे मयूर विहार फेस 3 इलाके के बुध बाजार में तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को टक्कर मार दी थी. इस घटना में 10 लोगों के घायल होने की सूचना थी, जिनमें से अधिकतर महिलाएं थीं.

यह भी पढ़ें-रामलीला मैदान में किसानों ने केंद्र के खिलाफ लगाए नारे, मांगे नहीं मानने पर चुनाव में नतीजा भुगतने की दी धमकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.