गिरिडीहः अनिल यादव की हत्या में जिस आरोपी को पकड़ा गया है उसका नाम बैजू रविदास है. बैजू सरिया प्रखंड कार्यालय में बड़ा बाबू के पद पर कार्यरत है. मूल रूप से खुखरा के बरियारपुर का रहने वाला बैजू वर्तमान में पचम्बा थाना इलाके के उसी मोहल्ले में रहता है, जिस मोहल्ले में अनिल रहता था. बैजू की गिरफ्तारी की पुष्टि भी पुलिस ने कर दी है.
जो जानकारी मिली है उसके अनुसार बैजू ने अनिल की हत्या मोहल्ले में ही की थी. हत्या करने के बाद शव को रस्सी और प्लास्टिक से बांधा गया और फिर उसे कार में लादकर पीरटांड थाना इलाके के पालगंज - खेताडाबर सड़क में खुखरा मोड़ पर फेंक दिया. शव फेंकने के बाद बैजू निश्चिंत हो गया कि वह पकड़ में नहीं आएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा के तेज तर्रार अधिकारियों ने चंद घंटे में ही मामले का उदभेदन कर लिया.
बताया जाता है कि गिरफ्त में आने के बाद बैजू से जब पूछताछ हुई तो वह तुरंत ही टूट गया और पूरी घटना का खुलासा कर दिया. अब पुलिस इस कांड में कौन कौन शामिल थे, शव को कितने लोगों ने मिलकर कार में डाला था, शव को फेंकने में कौन कौन लोग शामिल थे सभी की जानकारी इकठ्ठा कर रही है. कहा जा रहा है कि चंद घंटे में पुलिस इस मामले में प्रेस वार्ता कर सकती है. फिलहाल बैजू से एसपी की की टीम पूछताछ कर रही है.
बता दें कि मंगलवार को पीरटांड थाना क्षेत्र के पालगंज- खेताडाबर रोड पर एक शख्स की लाश प्लास्टिक में बंद मिली थी. शुरुआत में उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी थी, बाद में पुलिसिया जांच में युवक की पहचान पचम्बा थाना क्षेत्र के रहने वाले अनिल यादव के रूप में हुई. हत्या की जानकारी मिलने पर लोग काफी आक्रोशित हुए. जमकर बवाल काटा, जिसके बाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मामला सुलझाने का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ेंः
अनिल यादव हत्याकांड: गिरफ्त में हत्यारोपी, भुजाली के साथ कार भी बरामद - Anil Yadav murder case
गिरिडीह में युवक की हत्या से लोगों में आक्रोश, टावर चौक पर लगाया जाम - Protest against murder