ETV Bharat / state

अनिल यादव हत्याकांडः सरिया प्रखंड कार्यालय का बड़ा बाबू है हत्यारोपी, हर बिंदू पर हो रही है पूछताछ - Anil Yadav murder case - ANIL YADAV MURDER CASE

Giridih Murder Case. गिरिडीह में जमीन कारोबार से जुड़े युवक की हत्या सरकारी कर्मचारी ने की है. इस मामले में जिसे गिरफ्तार किया गया है, वह सरिया प्रखंड कार्यालय का बड़ा बाबू है. पुलिस अभी इस मामले में गिरफ्तार आरोपी से और भी राज उगलवा रही है.

ANIL YADAV MURDER CASE
अनिल यादव और हत्यारोपी बैजू रविदास (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 7, 2024, 10:34 AM IST

Updated : Aug 7, 2024, 11:05 AM IST

गिरिडीहः अनिल यादव की हत्या में जिस आरोपी को पकड़ा गया है उसका नाम बैजू रविदास है. बैजू सरिया प्रखंड कार्यालय में बड़ा बाबू के पद पर कार्यरत है. मूल रूप से खुखरा के बरियारपुर का रहने वाला बैजू वर्तमान में पचम्बा थाना इलाके के उसी मोहल्ले में रहता है, जिस मोहल्ले में अनिल रहता था. बैजू की गिरफ्तारी की पुष्टि भी पुलिस ने कर दी है.

जानकारी देते संवाददाता अमरनाथ सिन्हा (ईटीवी भारत)

जो जानकारी मिली है उसके अनुसार बैजू ने अनिल की हत्या मोहल्ले में ही की थी. हत्या करने के बाद शव को रस्सी और प्लास्टिक से बांधा गया और फिर उसे कार में लादकर पीरटांड थाना इलाके के पालगंज - खेताडाबर सड़क में खुखरा मोड़ पर फेंक दिया. शव फेंकने के बाद बैजू निश्चिंत हो गया कि वह पकड़ में नहीं आएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा के तेज तर्रार अधिकारियों ने चंद घंटे में ही मामले का उदभेदन कर लिया.

बताया जाता है कि गिरफ्त में आने के बाद बैजू से जब पूछताछ हुई तो वह तुरंत ही टूट गया और पूरी घटना का खुलासा कर दिया. अब पुलिस इस कांड में कौन कौन शामिल थे, शव को कितने लोगों ने मिलकर कार में डाला था, शव को फेंकने में कौन कौन लोग शामिल थे सभी की जानकारी इकठ्ठा कर रही है. कहा जा रहा है कि चंद घंटे में पुलिस इस मामले में प्रेस वार्ता कर सकती है. फिलहाल बैजू से एसपी की की टीम पूछताछ कर रही है.

बता दें कि मंगलवार को पीरटांड थाना क्षेत्र के पालगंज- खेताडाबर रोड पर एक शख्स की लाश प्लास्टिक में बंद मिली थी. शुरुआत में उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी थी, बाद में पुलिसिया जांच में युवक की पहचान पचम्बा थाना क्षेत्र के रहने वाले अनिल यादव के रूप में हुई. हत्या की जानकारी मिलने पर लोग काफी आक्रोशित हुए. जमकर बवाल काटा, जिसके बाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मामला सुलझाने का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ेंः

अनिल यादव हत्याकांड: गिरफ्त में हत्यारोपी, भुजाली के साथ कार भी बरामद - Anil Yadav murder case

गिरिडीह में युवक की हत्या से लोगों में आक्रोश, टावर चौक पर लगाया जाम - Protest against murder

प्लास्टिक में लिपटी लाश फेंककर अपराधी फरार, धारदार हथियार से की गई है हत्या - Dead body found in Giridih

गिरिडीहः अनिल यादव की हत्या में जिस आरोपी को पकड़ा गया है उसका नाम बैजू रविदास है. बैजू सरिया प्रखंड कार्यालय में बड़ा बाबू के पद पर कार्यरत है. मूल रूप से खुखरा के बरियारपुर का रहने वाला बैजू वर्तमान में पचम्बा थाना इलाके के उसी मोहल्ले में रहता है, जिस मोहल्ले में अनिल रहता था. बैजू की गिरफ्तारी की पुष्टि भी पुलिस ने कर दी है.

जानकारी देते संवाददाता अमरनाथ सिन्हा (ईटीवी भारत)

जो जानकारी मिली है उसके अनुसार बैजू ने अनिल की हत्या मोहल्ले में ही की थी. हत्या करने के बाद शव को रस्सी और प्लास्टिक से बांधा गया और फिर उसे कार में लादकर पीरटांड थाना इलाके के पालगंज - खेताडाबर सड़क में खुखरा मोड़ पर फेंक दिया. शव फेंकने के बाद बैजू निश्चिंत हो गया कि वह पकड़ में नहीं आएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा के तेज तर्रार अधिकारियों ने चंद घंटे में ही मामले का उदभेदन कर लिया.

बताया जाता है कि गिरफ्त में आने के बाद बैजू से जब पूछताछ हुई तो वह तुरंत ही टूट गया और पूरी घटना का खुलासा कर दिया. अब पुलिस इस कांड में कौन कौन शामिल थे, शव को कितने लोगों ने मिलकर कार में डाला था, शव को फेंकने में कौन कौन लोग शामिल थे सभी की जानकारी इकठ्ठा कर रही है. कहा जा रहा है कि चंद घंटे में पुलिस इस मामले में प्रेस वार्ता कर सकती है. फिलहाल बैजू से एसपी की की टीम पूछताछ कर रही है.

बता दें कि मंगलवार को पीरटांड थाना क्षेत्र के पालगंज- खेताडाबर रोड पर एक शख्स की लाश प्लास्टिक में बंद मिली थी. शुरुआत में उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी थी, बाद में पुलिसिया जांच में युवक की पहचान पचम्बा थाना क्षेत्र के रहने वाले अनिल यादव के रूप में हुई. हत्या की जानकारी मिलने पर लोग काफी आक्रोशित हुए. जमकर बवाल काटा, जिसके बाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मामला सुलझाने का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ेंः

अनिल यादव हत्याकांड: गिरफ्त में हत्यारोपी, भुजाली के साथ कार भी बरामद - Anil Yadav murder case

गिरिडीह में युवक की हत्या से लोगों में आक्रोश, टावर चौक पर लगाया जाम - Protest against murder

प्लास्टिक में लिपटी लाश फेंककर अपराधी फरार, धारदार हथियार से की गई है हत्या - Dead body found in Giridih

Last Updated : Aug 7, 2024, 11:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.