ETV Bharat / state

पूर्व पैक्स अध्यक्ष के बेटे को जानबूझकर मौत के मुंह में धकेला, करंट लगने से गई थी जान.. आरोपी गिरफ्तार - YOUTH DIED IN SARAN

छपरा में बीते दिनों पूर्व पैक्स अध्यक्ष के पुत्र की करंट लगने से मौत हुई थी. इस घटना में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

पूर्व पैक्स अध्यक्ष के पुत्र की मौत मामले का खुलासा
पूर्व पैक्स अध्यक्ष के पुत्र की मौत मामले का खुलासा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 18, 2024, 9:43 AM IST

सारणः बिहार के छपरा में पूर्व पैक्स अध्यक्ष के पुत्र की मौत हो गयी थी. इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसपर हत्या का आरोप लगा है. दरअसल, पूर्व पैक्स अध्यक्ष के पुत्र की मौत करंट से हुई थी. घटना के दौरान उक्त आरोपी भी मौजूद था लेकिन उसने बचाने का प्रयास नहीं किया.

आरोपी ने संलिप्तता स्वीकार कीः इससे साफ है कि आरोपी ने जानबूझकर युवक को नहीं बचाया, जिस कारण युवक की मौत हो गयी. गिरफ्तार आरोपी ने अपनी संलिप्ता स्वीकार की है. पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी युवक को जेल भेज दिया है. इसकी जानकारी छपरा सदर-1 के एसडीपीओ ने प्रेस कांफ्रेंस में दी.

छपरा सदर-1 एसडीपीओ राज किशोर सिंह (ETV Bharat)

"14 नवंबर की रात पूर्व पैक्स अध्यक्ष पुत्र अभिकांत राय उर्फ कनू राय का शव डुमरिया रेलवे लाइन के पास मिला था. शव पर बिजली के करंट के निशान मिले थे. टीम ने जांच शुरू की जिसमें एक अभियुक्त मनीष राय पुत्र विजय राय डुमरिया थाना मुफस्सिल जिला सारण को गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने कबूल की है कि उसने युवक को बाइक से घटनास्थल लाया था." -राज किशोर सिंह, एसडीपीओ

आरोपी ने ही युवक को लाया थाः पुलिस से पूछताछ में आरोपी मनीष राय ने बताया कि उसने युवक को डुमरिया गांव स्थित ब्राइट फ्यूचर इंग्लिश स्कूल के समीप रहने वाली एक महिला से मिलवाने के लिए लाया था. सड़क से करीब 50 मीटर अंदर धान के खेत के पास ले गया था. इसी दौरान एक पिकअप अचानक आकर रूका. इससे लोग इधर-उधर भागने लगे.

आरोपी ने नहीं बचायाः इसी क्रम में मृतक युवक पूर्व दिशा की ओर काफी तेजी से भाग गया. जहां खेतों में लगे लोहे के तार से करंट लग गया. खेत की घेराबंदी की गयी तार में बैटरी से नहीं बल्कि बिजली से करंट संचालित था. करंट लगने से उसकी मौत हो गयी. काफी चिल्लाया परंतु मनीष राय और अन्य लोगों के द्वारा बचाने का प्रयास नहीं किया गया.

गमछा के आधार पर गिरफ्तारीः घटनास्थल के समीप आरोपी मनीष राय का गमछा पाया गया था. इसी के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. अभियुक्त मनीष राय ने इस कांड में शामिल होने की बात स्वीकार की है. इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ेंः छपरा में पूर्व पैक्स अध्यक्ष के बेटे की मौत, रेलवे लाइन के किनारे मिला शव, चुनावी रंजिश में हत्या या हादसा?

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.