पाकुड़: जिले के सदर प्रखंड के नगरनबी और झिकरहट्टी गांव के ग्रामीणों के बीच हुई बमबारी और गोलीबारी मामले में पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्तौल भी बरामद किया गया है. एसपी प्रभात कुमार ने प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी.
एसपी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से दो गांवों के लोगों के बीच जमीन के एक टुकड़े को लेकर विवाद चल रहा था. दो दिन पहले दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद में बमबारी और गोलीबारी की घटना को भी अंजाम दिया गया था. इस मामले में मालपहाड़ी ओपी और मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
एसपी ने बताया कि इन दर्ज मामलों की जांच के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानंद आजाद के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया था. पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं तलाशी के दौरान एक अवैध हथियार भी बरामद किया गया.
एसपी ने बताया कि सभी आरोपी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. गिरफ्तार मेनारुल शेख, मंसूर शेख, नसीबुल शेख, अखिरुल शेख और महबूब आलम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह भी पता लगा रही है कि ये लोग घटना को अंजाम देने के लिए अवैध हथियार और विस्फोटक कहां से ला रहे थे.
एसपी ने कहा कि ऐसी घटना को अंजाम देने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. इन आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और पांच मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं. गांव में पुलिस कैंप कर रही है. एसपी ने कहा कि किसी भी तरह का कोई विवाद पैदा नहीं होने दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: