ETV Bharat / state

पाकुड़ में बमबाजी और गोलीबारी मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार, जमीन विवाद में दिया गया था घटना को अंजाम - Bombing and firing in Pakur

Bombing and firing in Pakur. पाकुड़ पुलिस ने जमीन विवाद मामले में बमबाजी करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार भी बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस गांव में कैंप कर रही है.

Bombing and firing in Pakur
गिरफ्तार आरोपियों के साथ पुलिसकर्मी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 26, 2024, 2:10 PM IST

पाकुड़: जिले के सदर प्रखंड के नगरनबी और झिकरहट्टी गांव के ग्रामीणों के बीच हुई बमबारी और गोलीबारी मामले में पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्तौल भी बरामद किया गया है. एसपी प्रभात कुमार ने प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी.

बमबाजी और गोलीबारी मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार (ईटीवी भारत)

एसपी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से दो गांवों के लोगों के बीच जमीन के एक टुकड़े को लेकर विवाद चल रहा था. दो दिन पहले दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद में बमबारी और गोलीबारी की घटना को भी अंजाम दिया गया था. इस मामले में मालपहाड़ी ओपी और मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

एसपी ने बताया कि इन दर्ज मामलों की जांच के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानंद आजाद के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया था. पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं तलाशी के दौरान एक अवैध हथियार भी बरामद किया गया.

एसपी ने बताया कि सभी आरोपी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. गिरफ्तार मेनारुल शेख, मंसूर शेख, नसीबुल शेख, अखिरुल शेख और महबूब आलम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह भी पता लगा रही है कि ये लोग घटना को अंजाम देने के लिए अवैध हथियार और विस्फोटक कहां से ला रहे थे.

एसपी ने कहा कि ऐसी घटना को अंजाम देने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. इन आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और पांच मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं. गांव में पुलिस कैंप कर रही है. एसपी ने कहा कि किसी भी तरह का कोई विवाद पैदा नहीं होने दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:

पाकुड़ में जमीन खरीद बिक्री को लेकर दो गुटों में विवाद, जमकर हुई बमबाजी और फायरिंग - dispute between two groups in Pakur

पाकुड़ में समुदाय विशेष के लोगों ने आदिवासी परिवार पर किया हमला, जमीन को लेकर हुआ विवाद, भाजपा ने बताया लैंड जिहाद, धारा 144 लागू - fight over land dispute in Pakur

पाकुड़ के इलामी गांव में दो गुटों में मारपीट, पुलिस पार्टी पर भी पथराव, दो जवान घायल - Fight between two groups in Pakur

पाकुड़: जिले के सदर प्रखंड के नगरनबी और झिकरहट्टी गांव के ग्रामीणों के बीच हुई बमबारी और गोलीबारी मामले में पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्तौल भी बरामद किया गया है. एसपी प्रभात कुमार ने प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी.

बमबाजी और गोलीबारी मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार (ईटीवी भारत)

एसपी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से दो गांवों के लोगों के बीच जमीन के एक टुकड़े को लेकर विवाद चल रहा था. दो दिन पहले दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद में बमबारी और गोलीबारी की घटना को भी अंजाम दिया गया था. इस मामले में मालपहाड़ी ओपी और मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

एसपी ने बताया कि इन दर्ज मामलों की जांच के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानंद आजाद के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया था. पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं तलाशी के दौरान एक अवैध हथियार भी बरामद किया गया.

एसपी ने बताया कि सभी आरोपी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. गिरफ्तार मेनारुल शेख, मंसूर शेख, नसीबुल शेख, अखिरुल शेख और महबूब आलम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह भी पता लगा रही है कि ये लोग घटना को अंजाम देने के लिए अवैध हथियार और विस्फोटक कहां से ला रहे थे.

एसपी ने कहा कि ऐसी घटना को अंजाम देने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. इन आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और पांच मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं. गांव में पुलिस कैंप कर रही है. एसपी ने कहा कि किसी भी तरह का कोई विवाद पैदा नहीं होने दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:

पाकुड़ में जमीन खरीद बिक्री को लेकर दो गुटों में विवाद, जमकर हुई बमबाजी और फायरिंग - dispute between two groups in Pakur

पाकुड़ में समुदाय विशेष के लोगों ने आदिवासी परिवार पर किया हमला, जमीन को लेकर हुआ विवाद, भाजपा ने बताया लैंड जिहाद, धारा 144 लागू - fight over land dispute in Pakur

पाकुड़ के इलामी गांव में दो गुटों में मारपीट, पुलिस पार्टी पर भी पथराव, दो जवान घायल - Fight between two groups in Pakur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.