ETV Bharat / state

गोकशी और गोमांस की तस्करी मामले में सहारनपुर से आरोपी गिरफ्तार, ससुर के घर बैठा था छिपा - Dehradun cow slaughter case - DEHRADUN COW SLAUGHTER CASE

Accused arrested in cow slaughter case क्लेमेंटाउन पुलिस ने गोकशी और गोमांस की तस्करी मामले में गैंगस्टर समीम को सहारनपुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने ससुर के घर में छिपा हुआ था.

Accused arrested in cow slaughter case
सहारनपुर से आरोपी गिरफ्तार (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 15, 2024, 4:07 PM IST

देहरादून: थाना क्लेमेंटाउन पुलिस ने अंतरराज्यीय और 10,000 रुपए के इनामी गैंगस्टर समीम को सहारनपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी अपने साथियों के साथ लंबे समय से गोकशी और गोमांस की तस्करी शमिल में था. आरोपी के खिलाफ उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में अलग-अलग अपराधों के दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी और उसके साथियों के लगातार आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय रहने पर क्लेमेंटाउन पुलिस ने केस दर्ज किया था.

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाया जा रहा अभियान: राज्य में फरार और इनामी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानों पर टीमें गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके तहत फरार चल रहे आरोपी समीम की गिरफ्तारी के लिए 10,000 रुपए का ईनाम घोषित किया गया था.

ससुर के घर से आरोपी गिरफ्तार: आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार उसके सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई और मुखबिर द्वारा भी आरोपी के संबंध में जानकारी इकट्ठी की जा रही थी. इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से आरोपी के गंदेवाड़ा, जिला सहारनपुर में अपने ससुर के घर छिपे होने की जानकारी मिली.सूचना मिलने के बाद टीम ने सहारनपुर पहुंचकर आरोपी समीम को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी पर अन्य राज्यों में केस दर्ज: थाना क्लेमेंटाउन प्रभारी दीपक धारीवाल ने बताया कि समीम अपने अन्य साथी फैजान उर्फ फिल्टर और एहसान के साथ लंबे समय से गोकशी और गोमांस की तस्करी में शामिल था. आरोपी के साथी फैजान उर्फ फिल्टर को पहले ही दून पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था. उन्होंने कहा कि आरोपी और उसके साथियों के खिलाफ उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में गोकशी और गोमांस की तस्करी सहित अलग-अलग अपराधों के 27 मुकदमें पंजीकृत हैं.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: थाना क्लेमेंटाउन पुलिस ने अंतरराज्यीय और 10,000 रुपए के इनामी गैंगस्टर समीम को सहारनपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी अपने साथियों के साथ लंबे समय से गोकशी और गोमांस की तस्करी शमिल में था. आरोपी के खिलाफ उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में अलग-अलग अपराधों के दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी और उसके साथियों के लगातार आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय रहने पर क्लेमेंटाउन पुलिस ने केस दर्ज किया था.

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाया जा रहा अभियान: राज्य में फरार और इनामी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानों पर टीमें गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके तहत फरार चल रहे आरोपी समीम की गिरफ्तारी के लिए 10,000 रुपए का ईनाम घोषित किया गया था.

ससुर के घर से आरोपी गिरफ्तार: आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार उसके सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई और मुखबिर द्वारा भी आरोपी के संबंध में जानकारी इकट्ठी की जा रही थी. इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से आरोपी के गंदेवाड़ा, जिला सहारनपुर में अपने ससुर के घर छिपे होने की जानकारी मिली.सूचना मिलने के बाद टीम ने सहारनपुर पहुंचकर आरोपी समीम को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी पर अन्य राज्यों में केस दर्ज: थाना क्लेमेंटाउन प्रभारी दीपक धारीवाल ने बताया कि समीम अपने अन्य साथी फैजान उर्फ फिल्टर और एहसान के साथ लंबे समय से गोकशी और गोमांस की तस्करी में शामिल था. आरोपी के साथी फैजान उर्फ फिल्टर को पहले ही दून पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था. उन्होंने कहा कि आरोपी और उसके साथियों के खिलाफ उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में गोकशी और गोमांस की तस्करी सहित अलग-अलग अपराधों के 27 मुकदमें पंजीकृत हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.