नई दिल्ली/गाजियाबाद: नंदग्राम क्षेत्र में स्क्रैप का सौदा कर स्क्रैप कारोबारी से एक करोड़ रुपये हड़पने वाले आरोपी को गाजियाबाद पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. आरोपी ने बीते दिनों हिंडन विहार के कारोबारी को बस्ती शुगर मिल का स्क्रैप दिलाने के नाम पर 1.49 करोड़ रुपये ठगे थे, जिसके संबंध में नंदग्राम पुलिस ने 14 अगस्त को FIR दर्ज किया था.
पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार के अनुसार, बताया कि कमरुद्दीन जो खुद को शुगर मील का मालिक बताकर लोगों को ठगता था. वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बस्ती का रहने वाला है. उसने खुद को शुगर मील का मालिक बताकर कई स्क्रैप कारोबारियों को अपना शिकार बनाया था. आरोपी ना केवल उत्तर प्रदेश बल्कि अन्य राज्यों में भी सक्रिय था. गाजियाबाद पुलिस ने इस ठग को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है.
नौशाद और कमरुद्दीन में हुआ था सैदा
राजेश कुमार ने बताया कि, नौशाद और उसकी पत्नी रोहना से 2021 और 2022 के बीच स्क्रैप खरीदने का सौदा हुआ था. उन्होंने उन्हें दो बार में करीब डेढ़ करोड़ रुपये भी दिए थे. लेकिन इसके बाद भी आरोपियों ने स्क्रैप का माल नहीं दिया और बाद में 50 लाख रुपये लौटा दिए. एक करोड़ वापस नहीं दिया. रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी देने लगा.
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में पहचान छुपाकर युवती से की शादी, फिर करने लगा प्रताड़ित, आरोपी गिरफ्तार
इसके बाद नौशाद ने नंदग्राम थाने में FIR दर्ज कराया. जिस पर पुलिस ने इस ठग को पकड़ने के लिए टीम का गठन कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. कमरुद्दीन शुगर मील का मालिक बनकर स्क्रैप का काम करने वाले कारोबारी को सस्ते दाम में स्क्रैप बेचने का सौदा कर फर्जी दस्तावेज दिखाकर उन्हें विश्वास में लेता था फिर धोखाधड़ी से करोड़ों रुपये हड़प लेता था. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. और यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- दिल्ली: मीट उधार न मिलने पर ग्राहक को आया गुस्सा, चाकू से हमलाकर किया घायल