ETV Bharat / state

गांजा तस्करी संग प्रेमी युगल को ब्लैकमेल करने का धंधा, चुपके से वीडियो बना मांगते थे पैसे; फर्जी पुलिस बनकर डराते थे - lucknow crime news - LUCKNOW CRIME NEWS

लखनऊ पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है जो प्रेमी प्रेमिका का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 21, 2024, 12:42 PM IST

लखनऊः पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पकड़ा है जो सूनसान जगह पर प्रेमी युगल का वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था. आरोपी खुद को पुलिसकर्मी बताकर प्रेमी युगल से वसूली करते थे. पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान शकील, वीरेंद्र, राजू निषाद, मोहम्मद आरिफ के रूप में हुई है. पुलिस इस गैंग के बारे में जानकारी जुटा रही है.

पुलिस के मुताबिक पीड़ित वारिस ने थाने में लिखित तहरीर दी थी कि वह अपनी महिला मित्र के साथ हरिनगर से दुबग्गा जा रहे थे. आरोपियों ने पेठा फैक्ट्री के पास चुपके से उनका वीडियो बना लिया. इसके बाद अपने अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया. वह खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए रेप के झूठे मुकदमे मे जेल भेजने, एनकाउंटर करने, हत्या करने और उनके वीडियो को वायरल करने जैसी धमकी देकर ब्लैकमेल करते हुए दोनों को ब्लैकमेल करने लगे. आरोपियों ने इस वीडियो के बारे में परिवारिजन को बताने और वीडियो वायरल करने के साथ ही जान-माल की धमकी देते हुए 4500 रुपए, आधार कार्ड आदि हड़प लिए.

पुलिस ने बताया कि आरोपी आम्रपाली की तरफ जाने वाले मार्ग के किनारे स्थित जंगल मे छिपे रहते थे. वहां घूमने-टहलने आने जाने वाले प्रेमी युगल को देखे जाने के बाद चुपके से उनका आपस में बातचीत करते हुए वीडियो बना लेते थे. इसके बाद अपने अन्य साथियों को मौके पर बुला लेते थे. वह खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए रेप के झूठे मुकदमे मे जेल भेजने, एनकाउंटर करने, हत्या करने और उनके वीडियो को वायरल करने जैसी धमकी देकर ब्लैकमेल करते हुए रुपये आदि हड़प लेते थे.


इंस्पेक्टर श्रीकांत राय ने बताया कि पुलिस ने आरोपी शकील, राजू निषाद व मो. आरिफ को गिरफ्तार किया है इनके पास से तीन किलो गांजा भी मिला है. मोहम्मद शकील गिरोह का सरगना है. उसने गांजा तस्करी के साथ पुलिसकर्मी बन ब्लैकमेलिंग करने का प्लान बनाया था. ये प्रेमी युगल को धमकाकर वसूली करते थे. गिरोह ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया था. आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः VIDEO : बसपा नेता की कार पर चढ़कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया डांस, पार्टी का झंडा उतारा, चालक को पीटा

लखनऊः पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पकड़ा है जो सूनसान जगह पर प्रेमी युगल का वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था. आरोपी खुद को पुलिसकर्मी बताकर प्रेमी युगल से वसूली करते थे. पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान शकील, वीरेंद्र, राजू निषाद, मोहम्मद आरिफ के रूप में हुई है. पुलिस इस गैंग के बारे में जानकारी जुटा रही है.

पुलिस के मुताबिक पीड़ित वारिस ने थाने में लिखित तहरीर दी थी कि वह अपनी महिला मित्र के साथ हरिनगर से दुबग्गा जा रहे थे. आरोपियों ने पेठा फैक्ट्री के पास चुपके से उनका वीडियो बना लिया. इसके बाद अपने अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया. वह खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए रेप के झूठे मुकदमे मे जेल भेजने, एनकाउंटर करने, हत्या करने और उनके वीडियो को वायरल करने जैसी धमकी देकर ब्लैकमेल करते हुए दोनों को ब्लैकमेल करने लगे. आरोपियों ने इस वीडियो के बारे में परिवारिजन को बताने और वीडियो वायरल करने के साथ ही जान-माल की धमकी देते हुए 4500 रुपए, आधार कार्ड आदि हड़प लिए.

पुलिस ने बताया कि आरोपी आम्रपाली की तरफ जाने वाले मार्ग के किनारे स्थित जंगल मे छिपे रहते थे. वहां घूमने-टहलने आने जाने वाले प्रेमी युगल को देखे जाने के बाद चुपके से उनका आपस में बातचीत करते हुए वीडियो बना लेते थे. इसके बाद अपने अन्य साथियों को मौके पर बुला लेते थे. वह खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए रेप के झूठे मुकदमे मे जेल भेजने, एनकाउंटर करने, हत्या करने और उनके वीडियो को वायरल करने जैसी धमकी देकर ब्लैकमेल करते हुए रुपये आदि हड़प लेते थे.


इंस्पेक्टर श्रीकांत राय ने बताया कि पुलिस ने आरोपी शकील, राजू निषाद व मो. आरिफ को गिरफ्तार किया है इनके पास से तीन किलो गांजा भी मिला है. मोहम्मद शकील गिरोह का सरगना है. उसने गांजा तस्करी के साथ पुलिसकर्मी बन ब्लैकमेलिंग करने का प्लान बनाया था. ये प्रेमी युगल को धमकाकर वसूली करते थे. गिरोह ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया था. आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः VIDEO : बसपा नेता की कार पर चढ़कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया डांस, पार्टी का झंडा उतारा, चालक को पीटा

ये भी पढ़ेंः अयोध्या राम मंदिर में फिर शुरू हुए VIP दर्शन, ऑनलाइन और ऑफलाइन बन रहा पास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.