ETV Bharat / state

ट्रक चालक और परिचालक की धुनाई करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे, मारपीट का वीडियो हुआ था वायरल - ACCUSED ARRESTED IN RUDRAPUR

पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई.

Accused arrested  in Udham Singh Nagar
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 3 hours ago

रुद्रपुर: काशीपुर रुद्रपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-74 पर कार सवार तीन बदमाशों ने ट्रक रोककर चालक और परिचालक की जमकर पिटाई कर दी थी. मामले में गदरपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई.

उधमसिंह नगर के गदरपुर थाना क्षेत्र में रुद्रपुर-काशीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-74 पर कुछ दबंग लोगों द्वारा एक कार से पीछा कर एक ट्रक रोककर ट्रक चालक और क्लीनर के साथ बुरी तरह से लाठी-डंडों से मारपीट की गई. उस दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने मारपीट की वारदात का पूरा का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. जिसका संज्ञान लेते हुए जिले के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने गदरपुर के थानाध्यक्ष को पूरे मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. मामले में थाना पुलिस द्वारा पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी.

थाना पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सुबहानी पुत्र नन्हे हाजी, नौशाद पुत्र शमशाद, सैफ अली पुत्र शमशाद बताया है. गिरफ्तार तीनों आरोपी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. पुलिस की जांच में पता चला है कि पीड़ित ड्राइवर से हमलावरों की पुरानी रंजिश चल रही थी, जिस कारण वो कार से पीछा कर रहे थे. ट्रक को गदरपुर में ओवरटेक करने के बाद दबंगों ने ड्राइवर और क्लीनर पर जानलेवा हमला कर दोनों को घायल कर दिया. जिसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी.
पढ़ें-बाइक सवार युवकों ने की बस ड्राइवर की धुनाई, लात घूंसों से जमकर पीटा, CCTV में कैद घटना

रुद्रपुर: काशीपुर रुद्रपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-74 पर कार सवार तीन बदमाशों ने ट्रक रोककर चालक और परिचालक की जमकर पिटाई कर दी थी. मामले में गदरपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई.

उधमसिंह नगर के गदरपुर थाना क्षेत्र में रुद्रपुर-काशीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-74 पर कुछ दबंग लोगों द्वारा एक कार से पीछा कर एक ट्रक रोककर ट्रक चालक और क्लीनर के साथ बुरी तरह से लाठी-डंडों से मारपीट की गई. उस दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने मारपीट की वारदात का पूरा का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. जिसका संज्ञान लेते हुए जिले के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने गदरपुर के थानाध्यक्ष को पूरे मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. मामले में थाना पुलिस द्वारा पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी.

थाना पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सुबहानी पुत्र नन्हे हाजी, नौशाद पुत्र शमशाद, सैफ अली पुत्र शमशाद बताया है. गिरफ्तार तीनों आरोपी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. पुलिस की जांच में पता चला है कि पीड़ित ड्राइवर से हमलावरों की पुरानी रंजिश चल रही थी, जिस कारण वो कार से पीछा कर रहे थे. ट्रक को गदरपुर में ओवरटेक करने के बाद दबंगों ने ड्राइवर और क्लीनर पर जानलेवा हमला कर दोनों को घायल कर दिया. जिसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी.
पढ़ें-बाइक सवार युवकों ने की बस ड्राइवर की धुनाई, लात घूंसों से जमकर पीटा, CCTV में कैद घटना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.