ETV Bharat / state

रामानुजगंज रिंग रोड पर तेज रफ्तार वाहन ने सड़क किनारे बैठे ग्रामीण को कुचला - ACCIDENT ON RAMANUJGANJ

तेज रफ्तार लग्जरी गाड़ी की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई.

Accident on Ramanujganj
ग्रामीण को कुचला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 1, 2024, 10:01 PM IST

रामानुजगंज: शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाके रिंग रोड पर आज तेज रफ्तार गाड़ी ने युवक को कुचल दिया. मौके पर ही युवक की मौत हो गई. रामानुजगंज पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर गाड़ी के मालिक और चालक की तलाश तेज कर दी है. स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसे के बाद गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. गाड़ी पर झारखंड का रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा है. पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया है.

सड़क हादसे में तीन बच्चों के पिता की मौत: स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक बिहारी लाल अहिरवार रामानुजगंज रिंग रोड के किनारे वार्ड नंबर तीन में अपने रिश्तेदार के यहां रहता था. मृतक की पत्नी और उसके तीन बेटे भी उसी के साथ रहते थे. लोगों के मुताबिक मेहनत मजदूरी कर मृतक अपने परिवार का गुजारा करता था. मृतक मजदूर मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले का रहने वाला था. हादसे के बाद परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है.

ग्रामीण को कुचला (ETV Bharat)

गाड़ी छोड़कर फरार हो गया ड्राइवर: रामानुजगंज थाने के सब इंस्पेक्टर निर्मल राजवाड़े ने बताया कि मृतक सड़क किनारे बैठा था तभी तेज रफ्तार गाड़ी ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. पुलिस ने बताया कि शव को फिलहाल मर्च्यूरी में रखा गया है. मुकदमा दर्ज कर ड्राइवर की तलाश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक हादसे के बाद से गाड़ी का चालक फरार है. पुलिस अब आरटीओ की मदद से गाड़ी मालिक का पता लगाने की कोशिश करेगी.

बालोद में दर्दनाक हादसा, गाड़ी ने रौंदा और धड़ से अलग हुआ सिर
बस्तर में दर्दनाक हादसे ने छीनी तीन जिंदगियां, मरने वालों में सभी ओडिशा निवासी
धनतेरस के दिन दर्दनाक हादसा, दो सगी बहनों समेत 3 की मौत

रामानुजगंज: शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाके रिंग रोड पर आज तेज रफ्तार गाड़ी ने युवक को कुचल दिया. मौके पर ही युवक की मौत हो गई. रामानुजगंज पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर गाड़ी के मालिक और चालक की तलाश तेज कर दी है. स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसे के बाद गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. गाड़ी पर झारखंड का रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा है. पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया है.

सड़क हादसे में तीन बच्चों के पिता की मौत: स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक बिहारी लाल अहिरवार रामानुजगंज रिंग रोड के किनारे वार्ड नंबर तीन में अपने रिश्तेदार के यहां रहता था. मृतक की पत्नी और उसके तीन बेटे भी उसी के साथ रहते थे. लोगों के मुताबिक मेहनत मजदूरी कर मृतक अपने परिवार का गुजारा करता था. मृतक मजदूर मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले का रहने वाला था. हादसे के बाद परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है.

ग्रामीण को कुचला (ETV Bharat)

गाड़ी छोड़कर फरार हो गया ड्राइवर: रामानुजगंज थाने के सब इंस्पेक्टर निर्मल राजवाड़े ने बताया कि मृतक सड़क किनारे बैठा था तभी तेज रफ्तार गाड़ी ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. पुलिस ने बताया कि शव को फिलहाल मर्च्यूरी में रखा गया है. मुकदमा दर्ज कर ड्राइवर की तलाश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक हादसे के बाद से गाड़ी का चालक फरार है. पुलिस अब आरटीओ की मदद से गाड़ी मालिक का पता लगाने की कोशिश करेगी.

बालोद में दर्दनाक हादसा, गाड़ी ने रौंदा और धड़ से अलग हुआ सिर
बस्तर में दर्दनाक हादसे ने छीनी तीन जिंदगियां, मरने वालों में सभी ओडिशा निवासी
धनतेरस के दिन दर्दनाक हादसा, दो सगी बहनों समेत 3 की मौत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.