उन्नाव: बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार को एक कार ट्रक में पीछे से जा घुसी. जिससे कार में सवार दो युवकों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है. मरने वालों में एक डॉक्टर था.
उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर लखनऊ से आगरा जा रही एक कार सड़क हादसे का शिकार हो गई. वैगनार कार अपने आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी, जिससे कार में सवार दो व्यक्ति उसमें ही फंस गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और यूपीडा की टीम ने दोनों फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला और बांगरमऊ सीएचसी भेजा. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
दोनों के पास से मिले आईडी कार्ड के अनुसार एक का नाम रामनिवास था जिसकी उम्र लगभग 48 वर्ष थी. वह बजरिया थाना खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर के रहने वाले थे, जो सिद्धार्थनगर में डॉक्टर थे. वहीं दूसरा व्यक्ति जो गाड़ी चला रहा था उसका नाम सुफियान था, जिसकी उम्र 23 वर्ष थी. वह बड़ी सिरोली थाना खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर के रहने वाले थे.
मीडिया से बात करते हुए बांगरमऊ कोतवाली इंचार्ज राजकुमार ने बताया कि पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिजनों को सूचना दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः जनता दरबार से निकलते ही CM योगी के आवास के बाहर महिला ने लगा ली आग, 80% जली; गोद में था बच्चा