बिलासपुर: पुलिस थाना घुमारवीं के तहत क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से तेज रफ्तार से होने वाली घटनाओं के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. शनिवार सुबह करीब 8 बजे घुमारवीं शहर के पास घुमारवीं सरकाघाट सुपर हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार ने घर के बाहर खड़ी दो कारों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि इस हादसे में तीनों कारों के परखच्चे उड़ गए. वहीं, कार में सवार तीन लोग घायल हो गए.
ITI भवन के पास हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 8 बजे घुमारवीं शहर में कुठेड़ा की तरफ से आ रही एक कार आईटीआई भवन के पास अनियंत्रित हो गई और खड़ी दो कारों को टक्कर मार दी. गनीमत यह रही कि तब तक आईटीआई में पढ़ने वाले प्रशिक्षु संस्थान नहीं पहुंचे थे वरना जान माल का भारी नुकसान हो सकता था.
गेहड़वीं के रहने वाले हैं सभी घायल
टक्कर की जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए. स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल घुमारवीं पहुंचाया गया. घायलों की पहचान उपेंद्र उम्र 28 साल, कुलविंदर उम्र 42 साल और मनीष कुमार उम्र 24 साल के रूप में हुई है. यह सभी गांव चंगर (गेहड़वीं) के रहने वाले हैं.
घर के सामने पार्क थी दो गाड़ियां
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुई दोनों गाड़ियां हर रोज की तरह घर के सामने में ही पार्क की गई थी, जबकि सड़क पर आ रही गाड़ी का ड्राइवर अचानक से गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और दोनों गाड़ियों से जा टकराया. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकाघाट घुमारवीं सुपर हाईवे पर तेज रफ्तारी के चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं. कई बार प्रशासन से इस जगह पर शिक्षण संस्थान होने के चलते यहां पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाने की गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन आज तक स्पीड ब्रेकर नहीं बनाया जा सके हैं. यही कारण है कि लापरवाह वाहन चालकों पर आज तक लगाम नहीं लग सकी.
ये भी पढ़ें- Himachal Budget 2024: सीएम सुक्खू ने पेश किया ₹58,444 करोड़ का बजट, 1 अप्रैल से मिलेगी 4 फीसदी DA की किस्त