गिरिडीह: सीसीएल कबरीबाद माइंस के आउटसोर्सिंग पेच में हादसा हुआ है. यहां ओबी डंप के दौरान एक डोजर ऊंचाई से नीचे की तरफ लुढ़क गया. इस घटना में डोजर ऑपरेटर शंकर यादव और सहायक रितेश मंडल घायल हो गए हैं. घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार माइंस से ओबी को डंप किया जा रहा था. डंप किए गए ओबी को डोजर के सहारे नीचे की और धकेला जा रहा था. इसी दौरान डोजर ऊपर से नीचे की और चला गया. ढलान के कारण डोजर नीचे गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया. जबकि डोजर से कूदने के क्रम में ऑपरेटर शंकर यादव और सहायक घायल हो गए. घायल डोजर ऑपरेटर को इलाज के अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के महाप्रबंधक बासब चौधरी, परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी आउटसोर्सिंग कम्पनी अंबालाल पटेल के पदाधिकारी से ली. वहीं सूचना पर मुफ्फसिल थाना पुलिस भी पहुंची और छानबीन शुरू कर दी गई. घटना की सूचना पर मजदूर नेता तेजलाल मंडल, विभूति भूषण समेत कई पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए पीड़ित ऑपरेटर का इलाज करवाने की मांग की. आउटसोर्सिंग के पदाधिकारी ने कहा कि घायल ऑपरेटर का समुचित इलाज चल रहा है. इस मामले की लिखित सूचना आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मी हसन ने मुफ्फसिल थाना में दी है.
हसन ने बताया है कि अचानक तकनीकी गड़बड़ी आने के कारण डोजर लुढ़क गया और हादसा हो गया. घायल कर्मियों का समुचित इलाज करवाया जा रहा है. वहीं, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि माइंस में घटना से दो कर्मी घायल हुए हैं. आगे मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: