बेतिया: बिहार के बेतिया में होली के दिन बड़ा हादसा हुआ है. नरकटियागंज चीनी मिल में काम कर रहे हैं मजदूरों पर लोहे का बड़ा प्लेट गिर गया. इस हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. लोहे का विशाल प्लेट गिरने से मौके पर ही एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. जिन का इलाज नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है.
नरकटियागंज चीनी मिल में मजदूर की मौत: घटना शिकारपुर थाना क्षेत्र नरकटियागंज चीनी मिल की है. जहां चीनी मिल मजदूरों के ऊपर लोहे का एक बड़ा प्लेट गिरा गया. इससे चीनी मिल में अफरातफरी मच गई. घायलों का इलाज नरकटियागंज के निजी अस्पताल में चल रहा हैं. जिसमें एक मजदूर की हालत गंभीर है. नरकटियागंज चीनी मिल में काम कर रहें मृत मजदूर की पहचान नरकटियागंज के सिसवा फॉल के रहने वाले वीरेंद्र तिवारी 55 वर्षीय के रूप में हुई है.
"चीनी मिल में हादसा होने की खबर आई है. जिसमें एक मजदूर की मौत हुई है. वहीं दो घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा हैं. पुलिस आगे की जांच कर रही है." -अवनीश कुमार, शिकारपुर थानाध्यक्ष
दोनों घायल की हालत गंभीर: बताया जा रहा हैं कि चीनी मिल के क्षमता बढ़ाने को लेकर एक्सटेंशन का काम चल रहा था. काम करने के दौरान ऊंचाई से लोहे का एक बड़ा प्लेट नीचे गिर गया. जिसमें तीनों मजदूर दब गये. जिसमें एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही शिकारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृत मजदूर के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया.
ये भी पढ़ें
बेतिया में ससुराल वालों पर युवक को जलाने का आरोप, विवाद के बाद पत्नी को मायके से लाने गया था शख्स