मंडी: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के पुलिस थाना हटली के तहत एक टिप्पर खाई में गिर गया. जिस कारण ड्राइवर की मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज का जांच शुरू कर दी है. हादसा टिप्पर के अनियंत्रित होने से हुआ है. जानकारी के अनुसार सुनील कुमार पुत्र साध राम निवासी गांव थडू (सरौन) डाकघर कांगू का गैहरा तहसील सरकाघाट जिला मंडी टिप्पर नंबर एचपी 56-5740 पर सवार होकर कहीं जा रहा था. जैसे ही वह लिंक रोड बडौन से कुंगवाहन के समीप पहुंचा तो उसने टिप्पर से अपना नियंत्रण खो दिया और टिप्पर सड़क से करीब 50 मीटर नीचे खेतों में गिर गया. हादसे में ड्राइवर सुनील कुमार गंभीर घायल हो गया.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री सुक्खू के सामने भावुक हुए मंत्री यादविंदर गोमा, बोले- मैं कभी BJP में नहीं जाऊंगा
डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
इस घटना में ड्राइवर सुनील कुमार घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- जाखू मंदिर में एस्कलेटर्स का सीएम सुक्खू ने किया शुभारंभ, अब भक्तों को पहुंचने में होगी आसानी
ये भी पढ़ें- Shimla Lok Sabha Seat: बीजेपी लगाएगी जीत का चौका या 15 साल बाद 'हाथ' आएगी सीट ?