ETV Bharat / state

कोटा में NH 52 पर खड़े ट्रक में घुसी कार, दो की मौके पर मौत, 2 गंभीर रूप से जख्मी - Car rammed into truck

Road Accident in Kota, नेशनल हाईवे 52 पर सड़क दुर्घटना में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. साथ ही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. खड़े ट्रक में एक कार घुस गई थी. इस भिड़ंत में कार चकनाचूर हो गई.

Car rammed into truck
Car rammed into truck
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 20, 2024, 10:22 AM IST

कोटा. जिले से गुजर रहे नेशनल हाईवे 52 पर एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. साथ ही, इस हादसे में अन्य लोग भी गंभीर घायल हो गए. दरअसल, हाईवे पर खड़े ट्रक को एक कार चालक ने टक्कर मार दी. इस भिड़ंत में कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. कार ट्रक में आगे से घुस गई थी, इसके चलते कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई. कोटा ग्रामीण की मोड़क थाना पुलिस मौके पर पहुंची है. दोनों मृतकों के शवों को मोड़क के अस्पताल में रखवाया गया है.

मोड़क थाने के एसएचओ योगेश कुमार शर्मा का कहना है कि दुर्घटना कुकड़ा के नजदीक लालाजी ढाबा के सामने जालिमपुरा में हुई है. बुधवार तड़के हाईवे पर खड़े ट्रक में झालावाड़ की तरफ से कोटा जा रही तेज रफ्तार कार घुस गई. इस कार में सवार 52 वर्षीय हनुमान पुत्र कालूराम और 45 वर्षीय राजाराम की मौत हो गई, जबकि 38 वर्षीय श्रवण और 38 वर्षीय हेमराज घायल हो गए. दोनों गंभीर रूप से घायलों को झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के एसआरजी चिकित्सालय रेफर किया गया है, जहां पर उनका उपचार चल रहा है.

इसे भी पढ़ें : पशु की रस्सी में उलझकर गिरा बाइक सवार, 2 महिला और मासूम समेत 4 घायल

चारों सीकर जिले के निवासी : उन्होंने बताया कि चारों सीकर जिले के श्रीमाधोपुर व खंडेला के निवासी हैं. दोनों गंभीर रूप से घायल अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है. मौके से ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है, जिसे थाने में खड़ा करवाया जाएगा. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंच गए हैं. एसएचओ योगेश कुमार का कहना है कि उनके परिजनों से भी संपर्क किया जा रहा है.

कोटा. जिले से गुजर रहे नेशनल हाईवे 52 पर एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. साथ ही, इस हादसे में अन्य लोग भी गंभीर घायल हो गए. दरअसल, हाईवे पर खड़े ट्रक को एक कार चालक ने टक्कर मार दी. इस भिड़ंत में कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. कार ट्रक में आगे से घुस गई थी, इसके चलते कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई. कोटा ग्रामीण की मोड़क थाना पुलिस मौके पर पहुंची है. दोनों मृतकों के शवों को मोड़क के अस्पताल में रखवाया गया है.

मोड़क थाने के एसएचओ योगेश कुमार शर्मा का कहना है कि दुर्घटना कुकड़ा के नजदीक लालाजी ढाबा के सामने जालिमपुरा में हुई है. बुधवार तड़के हाईवे पर खड़े ट्रक में झालावाड़ की तरफ से कोटा जा रही तेज रफ्तार कार घुस गई. इस कार में सवार 52 वर्षीय हनुमान पुत्र कालूराम और 45 वर्षीय राजाराम की मौत हो गई, जबकि 38 वर्षीय श्रवण और 38 वर्षीय हेमराज घायल हो गए. दोनों गंभीर रूप से घायलों को झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के एसआरजी चिकित्सालय रेफर किया गया है, जहां पर उनका उपचार चल रहा है.

इसे भी पढ़ें : पशु की रस्सी में उलझकर गिरा बाइक सवार, 2 महिला और मासूम समेत 4 घायल

चारों सीकर जिले के निवासी : उन्होंने बताया कि चारों सीकर जिले के श्रीमाधोपुर व खंडेला के निवासी हैं. दोनों गंभीर रूप से घायल अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है. मौके से ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है, जिसे थाने में खड़ा करवाया जाएगा. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंच गए हैं. एसएचओ योगेश कुमार का कहना है कि उनके परिजनों से भी संपर्क किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.