ETV Bharat / state

कैमूर में अल सुबह पेड़ से टकरायी ऑटो, एक की मौत, चार घायल - ACCIDENT IN KAIMUR

कैमूर में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि चार अन्य लोग जख्मी हो गये. पढ़िये, विस्तार से.

Accident in Kaimur
कैमूर में हादसा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 30, 2024, 3:21 PM IST

Updated : Nov 30, 2024, 3:28 PM IST

कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर जिला में ऑटो पेड़ से टकरा गयी. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 4 अन्य लोग घायल हो गये. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी है. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया. मृतक के परिजनों ने मुआवजा की मांग की है.

कैसे हुआ हादसाः भभुआ-मोहनिया मुख्य पथ पर परासिया गांव के पास की घटना है. शनिवार अल सुबह लगभग 4 बजे यह हादसा हुआ. सभी लोग मोहनिया स्टेशन से सीएनजी ऑटो पर सवार होकर भभुआ आ रहे थे. तभी परासिया के पास ऑटो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. ऑटो पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी.

Accident in Kaimur
हादसे में घायल. (ETV Bharat)

कौन-कौन हुआ हादसे का शिकारः मृतक की पहचान सोनहन थाना क्षेत्र के सोहसा गांव निवासी लल्लू शंकर दुबे के पुत्र दीपांशु दुबे के रूप में की गयी. घायलों में भभुआ शहर के वार्ड 16 निवासी बृजेश जायसवाल के पुत्र पंकज जयसवाल, दुर्गावती थाना क्षेत्र के पचिलखी गांव निवासी राम रतन पाल के पुत्र अशोक कुमार, भभुआ थाना क्षेत्र के बहेरी गांव निवासी जयप्रकाश पांडे की पत्नी सूर्यमुखी देवी तथा चैनपुर थाना क्षेत्र के तिवई गांव निवासी सुरेश उपाध्याय के पुत्र शुभम उपाध्याय हैं.

Accident in Kaimur
अस्पताल के बाहर जुटे परिजन. (ETV Bharat)

हादसे के बाद मची चीख पुकारः हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गयी. बताया जाता है कि सुबह चार बजे के करीब अंधेरा था, इस वजह से हादसा हुआ. हादसा के बाद ऑटो में सवार लोग खुद से बाहर निकले. आसपास के लोगों को भी हादसे का पता नहीं चला. थोड़ी देर बाद जब उन्हें पता चलो तो स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. इस बीच घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.

इसे भी पढ़ेंः Kaimur Road Accident: सड़क पर मौत बनकर दौड़ा ट्रक, कई वाहनों को कुचला, दो की मौत

कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर जिला में ऑटो पेड़ से टकरा गयी. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 4 अन्य लोग घायल हो गये. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी है. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया. मृतक के परिजनों ने मुआवजा की मांग की है.

कैसे हुआ हादसाः भभुआ-मोहनिया मुख्य पथ पर परासिया गांव के पास की घटना है. शनिवार अल सुबह लगभग 4 बजे यह हादसा हुआ. सभी लोग मोहनिया स्टेशन से सीएनजी ऑटो पर सवार होकर भभुआ आ रहे थे. तभी परासिया के पास ऑटो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. ऑटो पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी.

Accident in Kaimur
हादसे में घायल. (ETV Bharat)

कौन-कौन हुआ हादसे का शिकारः मृतक की पहचान सोनहन थाना क्षेत्र के सोहसा गांव निवासी लल्लू शंकर दुबे के पुत्र दीपांशु दुबे के रूप में की गयी. घायलों में भभुआ शहर के वार्ड 16 निवासी बृजेश जायसवाल के पुत्र पंकज जयसवाल, दुर्गावती थाना क्षेत्र के पचिलखी गांव निवासी राम रतन पाल के पुत्र अशोक कुमार, भभुआ थाना क्षेत्र के बहेरी गांव निवासी जयप्रकाश पांडे की पत्नी सूर्यमुखी देवी तथा चैनपुर थाना क्षेत्र के तिवई गांव निवासी सुरेश उपाध्याय के पुत्र शुभम उपाध्याय हैं.

Accident in Kaimur
अस्पताल के बाहर जुटे परिजन. (ETV Bharat)

हादसे के बाद मची चीख पुकारः हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गयी. बताया जाता है कि सुबह चार बजे के करीब अंधेरा था, इस वजह से हादसा हुआ. हादसा के बाद ऑटो में सवार लोग खुद से बाहर निकले. आसपास के लोगों को भी हादसे का पता नहीं चला. थोड़ी देर बाद जब उन्हें पता चलो तो स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. इस बीच घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.

इसे भी पढ़ेंः Kaimur Road Accident: सड़क पर मौत बनकर दौड़ा ट्रक, कई वाहनों को कुचला, दो की मौत

Last Updated : Nov 30, 2024, 3:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.