धौलपुर. सदर थाना क्षेत्र में विश्नोदा गांव के पास शनिवार को तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक और स्कूटी को टक्कर मार दी. दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित कर सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन बाइक सवार 50 वर्षीय अधेड़ साधु की उपचार के दौरान मौत हो गई. दोनों घायलो की नाजुक हालत होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
सदर थाना क्षेत्र में विश्नोदा गांव के पास शनिवार को तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक और स्कूटी को टक्कर मार दी. दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित कर सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन बाइक सवार 50 वर्षीय अधेड़ साधु की उपचार के दौरान मौत हो गई. दोनों घायलो की नाजुक हालत होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. सदर पुलिस थाने के एएसआई आदिराम ने बताया कि बाइक सवार साधु दाताराम निवासी मिलकन का पूरा घर से मंदिर जाने के लिए निकला था. इस दौरान रास्ते में उसे एक बाइक सवार ने लिफ्ट दे दी.
घर से निकलते ही बाड़ी की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक और बगल में चल रहे स्कूटी सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार साधु के पैर कटने के साथ दो अन्य लोग गंभीर घायल हो गए. दुर्घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने घटना की सूचना पुलिस को देकर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. दुर्घटना में घायल दाताराम की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- ओवरटेक करने के चलते अनियंत्रित होकर पलटी बस, एक दर्जन यात्री घायल, घायलों में तीन पुलिसकर्मी भी शामिल
ट्रक चालक की तलाश जारी : जिला अस्पताल पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए. मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. उधर, दोनों घायलों की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जयपुर हायर सेंटर रेफर किया है. आदिराम ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है. आरोपी ट्रक चालक दुर्घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. दुर्घटना के कारणों की पुलिस जांच कर रही है.