धमतरी: एनएच 30 के बाईपास मोड में शुक्रवार की रात दुर्घटना हो गई. जिसमें बैंक मैनेजर की मौत हो गई. साथ ही कार में बैठे पांच लोग घायल हो गए. घायलों को धमतरी के क्रिश्चियन हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.
बताया जा रहा है कि भिलाई के एक्सिस बैंक शाखा के मैनेजर आकाश पटनायक 36 वर्ष अपनी फैमिली और स्टाफ के साथ कोरापुट ओडिशा जा रहे थे. श्यामतराई बाय पास मोड़ के पास कार क्रमांक OD 02 CC 1695 अनियंत्रित होकर रोड से नीचे गड्ढे में जा गिरी और पलट गई. जिसमे कार चालक मैनेजर आकाश पटनायक, उनकी बीवी जॉली पटनायक 30 वर्ष और उनकी छोटी बच्ची आशिमा पटनायक 3 वर्ष घायल हो गई. उनके 3 स्टाफ में से दो आशीष और बापून भी घायल हो गए.
धमतरी के युवक आयुष प्रधान, विवेक पटेल, विनय निर्मलकर, चेतन देवांगन, विकास दुबे, अमन वर्मा, यश सिंह, आकाश, रोहित चाय पीने के लिए पुरूर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान उन्होंने महिला और बच्चों की चिल्लाने की आवाज सुनी. मौके पर जाकर देखा तो कार पलटी हुई थी. कुछ लोग उसमे दबे हुए थे. युवकों ने तुरंत कार को सीधा किया और उसके नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला. रक्तदान ग्रुप के शिवा प्रधान, यातायात पेट्रोलिंग, पुरुर टीआई, हाईवे पेट्रोलिंग से संपर्क कर उनको तुरंत बठेना हॉस्पिटल लाया गया. डॉक्टर ने आकाश पटनायक को मृत घोषित कर दिया. बाकी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दिया गया.फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.