विपरीत दिशा से आ रहे टैंकर की चपेट में आकर बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत - ACCIDENT IN BAREILLY
Accident in Bareilly : अटा मांडा रेलवे स्टेशन रोड पर कट से विपरीत दिशा में मुड़े टैंकर चालक की लापरवाही सामने आई.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 12, 2024, 1:54 PM IST
बरेली : नैनीताल हाईवे पर अटामांडा रेलवे स्टेशन से दो सौ मीटर दूर उत्तर दिशा में विपरीत दिशा से आ रहे टैंकर की चपेट में आकर बाइकसवार पिता-पुत्र की मौत हो गई. पुलिस ने टैंकर को कब्जे में ले लिया है. वहीं टैंकर चालक फरार हो गया है.
बताया गया कि भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव जल्लापुर शोभाराम निवासी मेंहदी हसन (65) अपने पुत्र वलीहसन (35) के साथ भोजीपुरा के ही कस्बा जादौंपुर स्थित अस्पताल में भर्ती अपने बड़े पुत्र आरिफ की पत्नी को देख कर सोमवार शाम 7.30 बजे घर वापस आ रहे थे. अटा मांडा रेलवे स्टेशन रोड पर दो सौ मीटर वाले कट के पास विपरीत दिशा से आ रहे टैंकर ने बाइक में टक्कर मार दी. दुर्घटना में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद निजी एंबुलेंस से पिता-पुत्र को मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया. जहां डाॅक्टरों ने देखते ही दोनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं पिता-पुत्र की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने दोनों शवों को मेडिकल काॅलेज की मोर्चरी में रखवाया है.
प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी ने बताया है कि पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. उधर, मोहम्मदपुर जाटान के ताहिर अली जान मोहम्मद आदि ने हाईवे पर मोहम्मदपुर जाटान के पास खोले गए कटों को अविलंब बंद कराए जाने की मांग की है.