ETV Bharat / state

पलामू में ट्रेन की चपेट के आने से रेलवे ट्रैक मैन की मौत, कोहरे के कारण हुई दुर्घटना - RAILWAY TRACK MAN DIED

डालटनगंज में रेल पटरी पर पेट्रोलिंग के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से एक ट्रैक मैन की मौत हो गई है.

Railway Track Man Died In Palamu
मृतक रेलवे ट्रैक मैन अभिषेक कुमार. (फाइल फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 17, 2025, 1:10 PM IST

पलामू: ट्रेन की चपेट में आने से एक रेलवे ट्रैक मैन की मौत हो गई है. मृतक ट्रैक मैन अभिषेक कुमार बिहार के गया का रहने वाला था और डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर तैनात था. घटना की जानकारी मिलने के बाद मेदिनीनगर टाउन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक ट्रैक मैन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है. जानकारी मिलते ही मृतक ट्रैक मैन के परिजन बिहार के गया से पलामू के लिए रवाना हो गए हैं.

रेलवे पटरी पर पेट्रोलिंग के दौरान हादसा

पुलिस और रेलकर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक मैन अभिषेक कुमार शुक्रवार की अहले सुबह रेलवे पटरी का पेट्रोलिंग कर रहा था. इस क्रम में वह अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस की चपेट में आ गया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. जिस वक्त अभिषेक कुमार रेलवे पटरी का पेट्रोलिंग कर रहा था उस दौरान अप एंड डाउन लाइन पर ट्रेनें थी. जिस वक्त दुर्घटना हुई है उस वक्त पूरा इलाका कोहरे की चपेट में था. यह दुर्घटना सुदना रेलवे ओवरब्रिज के पास हुई है.

घटना की जानकारी देते रेलकर्मी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

कुछ देर तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

रेलवे ट्रैक मैन की दुर्घटना में मौत के बाद रेलवे ट्रैक पर कुछ देर के लिए ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया था. मेदिनीनगर टाउन थाना प्रभारी गुलशन बिरुआ ने बताया कि ट्रेन दुर्घटना में अभिषेक कुमार की मौत होने की जानकारी मिली है. पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है. परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

ट्रैक मैन 16 किलोमीटर तक करते हैं पेट्रोलिंग

ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे ट्रैक मैन अभिषेक कुमार की मौत के बाद अन्य ट्रैक मैन आक्रोशित हैं. इस संबंध में ट्रैक मैन चंदन कुमार बताया कि वह 16 किलोमीटर तक पेट्रोलिंग करते हैं और उनके पास कोई भी सेफ्टी डिवाइस नहीं है. सेफ्टी डिवाइस रहने से यह पता चल जाता है कि ट्रेन कौन से पटरी पर आ रही है.

ये भी पढ़ें-

बोकारो में रेलकर्मी की मौतः ड्यूटी के दौरान ट्रेन की चपेट में आए दो रेलवे ट्रैक मैन - बोकारो में रेलकर्मी की मौत

Jamshedpur News: टाटानगर रेलवे इलेक्ट्रिक लोको शेड में हादसा, इंजन की चपेट में आने से कर्मचारी की मौत - टाटानागर रेल के एआरएम

Bokaro News: IRCTC कर्मचारी की मौत, ट्रेन पर चढ़ने के दौरान फिसला पैर - ईटीवी भारत न्यूज

पलामू: ट्रेन की चपेट में आने से एक रेलवे ट्रैक मैन की मौत हो गई है. मृतक ट्रैक मैन अभिषेक कुमार बिहार के गया का रहने वाला था और डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर तैनात था. घटना की जानकारी मिलने के बाद मेदिनीनगर टाउन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक ट्रैक मैन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है. जानकारी मिलते ही मृतक ट्रैक मैन के परिजन बिहार के गया से पलामू के लिए रवाना हो गए हैं.

रेलवे पटरी पर पेट्रोलिंग के दौरान हादसा

पुलिस और रेलकर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक मैन अभिषेक कुमार शुक्रवार की अहले सुबह रेलवे पटरी का पेट्रोलिंग कर रहा था. इस क्रम में वह अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस की चपेट में आ गया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. जिस वक्त अभिषेक कुमार रेलवे पटरी का पेट्रोलिंग कर रहा था उस दौरान अप एंड डाउन लाइन पर ट्रेनें थी. जिस वक्त दुर्घटना हुई है उस वक्त पूरा इलाका कोहरे की चपेट में था. यह दुर्घटना सुदना रेलवे ओवरब्रिज के पास हुई है.

घटना की जानकारी देते रेलकर्मी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

कुछ देर तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

रेलवे ट्रैक मैन की दुर्घटना में मौत के बाद रेलवे ट्रैक पर कुछ देर के लिए ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया था. मेदिनीनगर टाउन थाना प्रभारी गुलशन बिरुआ ने बताया कि ट्रेन दुर्घटना में अभिषेक कुमार की मौत होने की जानकारी मिली है. पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है. परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

ट्रैक मैन 16 किलोमीटर तक करते हैं पेट्रोलिंग

ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे ट्रैक मैन अभिषेक कुमार की मौत के बाद अन्य ट्रैक मैन आक्रोशित हैं. इस संबंध में ट्रैक मैन चंदन कुमार बताया कि वह 16 किलोमीटर तक पेट्रोलिंग करते हैं और उनके पास कोई भी सेफ्टी डिवाइस नहीं है. सेफ्टी डिवाइस रहने से यह पता चल जाता है कि ट्रेन कौन से पटरी पर आ रही है.

ये भी पढ़ें-

बोकारो में रेलकर्मी की मौतः ड्यूटी के दौरान ट्रेन की चपेट में आए दो रेलवे ट्रैक मैन - बोकारो में रेलकर्मी की मौत

Jamshedpur News: टाटानगर रेलवे इलेक्ट्रिक लोको शेड में हादसा, इंजन की चपेट में आने से कर्मचारी की मौत - टाटानागर रेल के एआरएम

Bokaro News: IRCTC कर्मचारी की मौत, ट्रेन पर चढ़ने के दौरान फिसला पैर - ईटीवी भारत न्यूज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.