ETV Bharat / state

एसयूवी पलटने से तीन की मौत, टायर फटने के कारण हुआ हादसा - SURAJPUR ROAD ACCIDENT

सूरजपुर में एसयूवी पलटने से तीन की मौत हो गई है.बताया जा रहा है कि हादसा टायर फटने के कारण हुआ है.

Accident due to burst tire
एसयूवी पलटने से तीन की मौत (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 6, 2024, 3:00 PM IST

सूरजपुर : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में SUV का टायर फटने से दर्दनाक हादसा हो गया.जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो घायल हैं. पुलिस के मुताबिक घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर चंद्रपुर गांव के पास उस समय हुई जब पीड़ित एक शादी में शामिल होने के बाद मनेंद्रगढ़ से अंबिकापुर जा रहे थे.

हादसे में तीन की मौत : एसयूवी तेज गति से चल रही थी, तभी उसका टायर फट गया और गाड़ी पलट गई. मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. तीनों की पहचान पड़ोसी राज्य ओडिशा के झारसुगुड़ा निवासी आनंद चौधरी (28), अंबिकापुर की रीता चौधरी (46) और कोरबा की पुष्पा मांझी (40) के रूप में हुई है. घटना में अजय नाथ चौधरी (38) और उनके बेटे अनिकेत (10) को गंभीर चोटें आईं है.जिन्हें सूरजपुर के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उन्हें आगे के इलाज के लिए अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

दो दिन पहले ही हुआ था हादसा : आपको बता दें कि सूरजपुर जिले इसी रोड पर दो दिन पहले एक पिकअप और कार की जबरदस्त टक्कर हुई थी. घटना मंगलवार रात प्रतापपुर-अंबिकापुर रोड पर गोटगांवा गांव के पास हुई. इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. प्रतापपुर क्षेत्र के गोवर्धनपुर से चार लोग एक कार में अंबिकापुर जा रहे थे, तभी उनकी कार विपरीत दिशा से आ रहे टमाटर से लदे मिनी वाहन से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

सोर्स-PTI

सूरजपुर में कार और पिकअप की टक्कर, 3 युवकों की मौत

गौरेला पेंड्रा मरवाही में एक के बाद एक तीन सड़क हादसे, महिला की मौत 6 घायल
जांजगीर चांपा में 3 महिलाओं को गाड़ी ने मारी टक्कर, आरक्षक की पत्नी की मौत

सूरजपुर : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में SUV का टायर फटने से दर्दनाक हादसा हो गया.जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो घायल हैं. पुलिस के मुताबिक घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर चंद्रपुर गांव के पास उस समय हुई जब पीड़ित एक शादी में शामिल होने के बाद मनेंद्रगढ़ से अंबिकापुर जा रहे थे.

हादसे में तीन की मौत : एसयूवी तेज गति से चल रही थी, तभी उसका टायर फट गया और गाड़ी पलट गई. मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. तीनों की पहचान पड़ोसी राज्य ओडिशा के झारसुगुड़ा निवासी आनंद चौधरी (28), अंबिकापुर की रीता चौधरी (46) और कोरबा की पुष्पा मांझी (40) के रूप में हुई है. घटना में अजय नाथ चौधरी (38) और उनके बेटे अनिकेत (10) को गंभीर चोटें आईं है.जिन्हें सूरजपुर के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उन्हें आगे के इलाज के लिए अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

दो दिन पहले ही हुआ था हादसा : आपको बता दें कि सूरजपुर जिले इसी रोड पर दो दिन पहले एक पिकअप और कार की जबरदस्त टक्कर हुई थी. घटना मंगलवार रात प्रतापपुर-अंबिकापुर रोड पर गोटगांवा गांव के पास हुई. इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. प्रतापपुर क्षेत्र के गोवर्धनपुर से चार लोग एक कार में अंबिकापुर जा रहे थे, तभी उनकी कार विपरीत दिशा से आ रहे टमाटर से लदे मिनी वाहन से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

सोर्स-PTI

सूरजपुर में कार और पिकअप की टक्कर, 3 युवकों की मौत

गौरेला पेंड्रा मरवाही में एक के बाद एक तीन सड़क हादसे, महिला की मौत 6 घायल
जांजगीर चांपा में 3 महिलाओं को गाड़ी ने मारी टक्कर, आरक्षक की पत्नी की मौत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.