देवघर: पूरे देश में छठ की छठा दिखने लगी है. छठ पूजा को लेकर देवघर जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों की तरफ से भी विभिन्न घाटों पर विशेष इंतजाम किए गए हैं. विभिन्न छठ घाटों पर आने वाले व्यक्तियों के लिए लाइट की व्यवस्था, गंगा जल, दूध सहित विभिन्न चीजों की व्यवस्था की गई है. घाटों को भई खूब सजाया गया है ताकि शाम और सुबह का अर्घ्य देने वाली महिलाओं और व्रतियों को किसी तरह की दिक्कत ना हो.
देवघर के विभिन्न स्थानों पर बनाए गए छठ घाट को सजा तो दिया गया है लेकिन घाट तक पहुंचाने के लिए पहुंच पथ को लेकर कोई विशेष इंतजाम नहीं किया गया है. देवघर छठ समिति के सदस्य अशोक सिंह बताते हैं कि पहुंच पथ किसी भी छठ घाट के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. क्योंकि पहुंच पथ के माध्यम से ही व्रती और श्रद्धालु आसानी से घाट तक पहुंच पाएंगे. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी क्षेत्र के कई घाटों पर पहुंच पथ नहीं बनने की वजह से स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से घाट तक के रास्ते को बेहतर बनाने की कोशिश की है.
स्थानीय करण रावत बताते हैं कि नगर निगम की तरफ से वैसे घाटों पर छठ पूजा करने की व्यवस्था की गई है. यहां एक साल तक किसी भी तरह का काम या साफ सफाई नहीं होता है. ऐसे में छठ के समय में साफ सफाई की बहुत बड़ी चुनौती हो जाती है. इसीलिए कई बार पहुंच पथ का निर्माण नहीं किया जा पता है.
पहुंच पथ को लेकर जिला प्रशासन के लोग बताते हैं कि जिस घाट पर श्रद्धालुओं की सबसे ज्यादा भीड़ होती है. वहां पर आने-जाने के लिए सम रास्ते बना दिए गए हैं और जहां अभी तक रास्ते नहीं बने हैं वहां भी गुरुवार के शाम तक बनाने की कोशिश की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
छठ घाटों की सफाई में जुटा नगर निगम, सफाई के दौरान तैनात रहेगी एनडीआरएफ टीम
महापर्व छठ के लिए यहां लागत मूल्य पर बेचा जाता है फल, चंदा कर लगाया जाता है बाजार
छठ की छटा और सामाजिक सद्भाव! जानें, कैसे छठी मैय्या की सेवा करते हैं मो. कलाम