ETV Bharat / state

एसीबी रेडः शैलेश के ठिकानों से 22 लाख नगद सहित कई जमीन के डीड बरामद, जांच शुरू - ACB recovered several documents - ACB RECOVERED SEVERAL DOCUMENTS

ACB action in land scam case. रांची के बड़गाई जमीन घोटाला से जुड़े मामले में एसीबी की रेड में कई अहम दस्तावेज, लाखों की नगदी और डिजिटल एविडेंस बरामद हुए हैं. एसीबी ने हजारीबाग एसडीओ शैलेश सिन्हा और बड़गाईं अंचल के पूर्व सीओ मनोज कुमार के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी.

ACB recovered several documents including Rs 22 lakh cash in raid In land scam case
एसीबी की छापेमारी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 12, 2024, 6:23 PM IST

रांचीः जमीन घोटाला मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने हजारीबाग एसडीओ शैलेश सिन्हा के हजारीबाग और गिरिडीह ठिकानों से 22 लाख से ज्यादा नगद, जमीन से जुड़े कई दस्तावेज और बैंक पासबुक बरामद किया है. वहीं बड़गाई अंचल के पूर्व सीओ मनोज के ठिकानों से भी कई कागजात जब्त किए गए हैं.

शैलेश के यहां से क्या क्या मिला

एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार शैलेश के पास से 11 जमीन डीड, गिरिडीह आवास से 18 लाख 10 हजार पांच सौ रुपये, धनबाद आवास से तीन लाख 98 हजार रुपये, 11 मोबाइल ,02 लैपटॉप और एक टैब

मनोज के यहां से क्या क्या मिला

एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार मनोज के यहां से धनबाद जिले की चार डिसमिल जमीन के चार कागजात और छह डिसमिल के कुछ कागजात मिले हैं. रांची में 1.02 करोड़ के डुप्लेक्स के कागजात मिले है. रांची स्थित आवास से कई बैंकों के पासबुक और कुछ मोबाइल जब्त किए गए हैं.


रेड दूसरे दिन भी जारी

झारखंड पुलिस की एंटी करप्सन ब्यूरो की रांची जमीन घोटाले में ईडी के दो गवाहों के कई ठिकानों पर बुधवार से जारी रेड गुरुवार को भी जारी है. रांची जमीन घोटाले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के केस में ईडी के गवाह रहे दो सीओ स्तर के अधिकारी शैलेश सिन्हा और मनोज कुमार के खिलाफ एसीबी की रेड गुरुवार को भी की गई. मिली जानकारी के अनुसार रांची के राधा कृष्ण अपार्टमेंट में मनोज कुमार के दो फ्लैट मिले हैं, जिसकी जांच की जा रही है. वहीं शैलेश कुमार का रांची के चिरौंदी में एक आलीशान घर भी मिला है. गुरुवार की सुबह इन दोनों ही स्थानों एसीबी की टीम पहुंची है और सर्च कर रही है.

क्या है पूरा मामला

रांची जमीन घोटाले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के केस में ईडी के गवाह रहे दो सीओ स्तर के अधिकारी शैलेश सिन्हा और मनोज कुमार के कई ठिकानों पर बुधवार से एसीबी कारवाई कर रही है. एसीबी ने बुधवार को एक साथ दोनों अधिकारियों के कार्यालय, सरकारी आवासीय परिसर और निजी आवासीय परिसरों पर निगरानी कोर्ट से वारंट लेने के बाद सुबह छापेमारी शुरू की थी.

एसीबी की टीम ने एक साथ नुवामुंडी में सीओ मनोज कुमार के टाटा स्टील स्थित अस्थायी आवास, नुवामुंडी अंचल कार्यालय स्थित दफ्तर, रांची के रामेश्वरम लेन में आरके इंक्लेव स्थित फ्लैट पर छापेमारी की. वहीं एसीबी की टीम ने शैलेश सिन्हा के गिरिडीह स्थित पैतृक आवास में पिता उदय सिन्हा के घर, हजारीबाग एसडीओ कार्यालय व सरकारी आवास में दबिश दी.

छापेमारी के दौरान दोनों अधिकारियों के ठिकाने से जमीन में निवेश संबंधी डीड, बैंक खातों की डिटेल और इलेक्ट्रानिक साक्ष्य एसीबी ने जब्त किए हैं. वहीं एसीबी के अधिकारियों के मुताबिक, दोनों अधिकारियों के खिलाफ जमीन में गड़बड़ी करने के साक्ष्य मिले हैं. आगे की जांच के बाद ईडी भी इन अधिकारियों के खिलाफ जांच कर सकती है.

ये भी पढ़ेंः

नए ठिकानों पर एसीबी की रेड, कई नई संपत्तियों का खुलासा - Ranchi land scam case

ईडी के गवाहों के ठिकानों पर एंटी करप्शन ब्यूरो का छापा, पूछताछ के लिए लाया गया एसीबी कार्यालय - Ranchi land scam

बड़गाई जमीन मामला: रांची, गिरिडीह, चाईबासा और हजारीबाग में एसीबी रेड - Bargai land case

रांचीः जमीन घोटाला मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने हजारीबाग एसडीओ शैलेश सिन्हा के हजारीबाग और गिरिडीह ठिकानों से 22 लाख से ज्यादा नगद, जमीन से जुड़े कई दस्तावेज और बैंक पासबुक बरामद किया है. वहीं बड़गाई अंचल के पूर्व सीओ मनोज के ठिकानों से भी कई कागजात जब्त किए गए हैं.

शैलेश के यहां से क्या क्या मिला

एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार शैलेश के पास से 11 जमीन डीड, गिरिडीह आवास से 18 लाख 10 हजार पांच सौ रुपये, धनबाद आवास से तीन लाख 98 हजार रुपये, 11 मोबाइल ,02 लैपटॉप और एक टैब

मनोज के यहां से क्या क्या मिला

एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार मनोज के यहां से धनबाद जिले की चार डिसमिल जमीन के चार कागजात और छह डिसमिल के कुछ कागजात मिले हैं. रांची में 1.02 करोड़ के डुप्लेक्स के कागजात मिले है. रांची स्थित आवास से कई बैंकों के पासबुक और कुछ मोबाइल जब्त किए गए हैं.


रेड दूसरे दिन भी जारी

झारखंड पुलिस की एंटी करप्सन ब्यूरो की रांची जमीन घोटाले में ईडी के दो गवाहों के कई ठिकानों पर बुधवार से जारी रेड गुरुवार को भी जारी है. रांची जमीन घोटाले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के केस में ईडी के गवाह रहे दो सीओ स्तर के अधिकारी शैलेश सिन्हा और मनोज कुमार के खिलाफ एसीबी की रेड गुरुवार को भी की गई. मिली जानकारी के अनुसार रांची के राधा कृष्ण अपार्टमेंट में मनोज कुमार के दो फ्लैट मिले हैं, जिसकी जांच की जा रही है. वहीं शैलेश कुमार का रांची के चिरौंदी में एक आलीशान घर भी मिला है. गुरुवार की सुबह इन दोनों ही स्थानों एसीबी की टीम पहुंची है और सर्च कर रही है.

क्या है पूरा मामला

रांची जमीन घोटाले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के केस में ईडी के गवाह रहे दो सीओ स्तर के अधिकारी शैलेश सिन्हा और मनोज कुमार के कई ठिकानों पर बुधवार से एसीबी कारवाई कर रही है. एसीबी ने बुधवार को एक साथ दोनों अधिकारियों के कार्यालय, सरकारी आवासीय परिसर और निजी आवासीय परिसरों पर निगरानी कोर्ट से वारंट लेने के बाद सुबह छापेमारी शुरू की थी.

एसीबी की टीम ने एक साथ नुवामुंडी में सीओ मनोज कुमार के टाटा स्टील स्थित अस्थायी आवास, नुवामुंडी अंचल कार्यालय स्थित दफ्तर, रांची के रामेश्वरम लेन में आरके इंक्लेव स्थित फ्लैट पर छापेमारी की. वहीं एसीबी की टीम ने शैलेश सिन्हा के गिरिडीह स्थित पैतृक आवास में पिता उदय सिन्हा के घर, हजारीबाग एसडीओ कार्यालय व सरकारी आवास में दबिश दी.

छापेमारी के दौरान दोनों अधिकारियों के ठिकाने से जमीन में निवेश संबंधी डीड, बैंक खातों की डिटेल और इलेक्ट्रानिक साक्ष्य एसीबी ने जब्त किए हैं. वहीं एसीबी के अधिकारियों के मुताबिक, दोनों अधिकारियों के खिलाफ जमीन में गड़बड़ी करने के साक्ष्य मिले हैं. आगे की जांच के बाद ईडी भी इन अधिकारियों के खिलाफ जांच कर सकती है.

ये भी पढ़ेंः

नए ठिकानों पर एसीबी की रेड, कई नई संपत्तियों का खुलासा - Ranchi land scam case

ईडी के गवाहों के ठिकानों पर एंटी करप्शन ब्यूरो का छापा, पूछताछ के लिए लाया गया एसीबी कार्यालय - Ranchi land scam

बड़गाई जमीन मामला: रांची, गिरिडीह, चाईबासा और हजारीबाग में एसीबी रेड - Bargai land case

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.