ETV Bharat / state

रांची में रिश्वत लेते रातू थाना के दारोगा बाबू गिरफ्तार, केस हल्का करने के लिए मांग रहे थे घूस - ACB arrested an SI

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 25, 2024, 12:44 PM IST

SI arrested in ranchi. रांची के रातू थाना में पोस्टेड एक एसआई को एसीबी ने गिरफ्तार किया है. एसीबी ने उसे एक महिला से 35 हजार रुपए घूस लेते हुए पकड़ा

ACB arrested SI posted in Ratu police station of Ranchi
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)

रांचीः एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रांची के रातू थाने में पदस्थापित एक सब इंस्पेक्टर को 35 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. सब इंस्पेक्टर एक 307 के केस को हल्का करने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था.

केस हल्का करने के लिए पैसे की डिमांड

रांची के रातू थाना में पोस्टेड सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. रातू थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला बबीता देवी ने एंटी करप्शन ब्यूरो में सत्येंद्र सिंह को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी. जांच के दौरान मामला सत्य पाया गया. जिसके बाद मंगलवार की दोपहर सत्येंद्र सिंह को महिला से 35000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.

पति की केस डायरी मैनेज करने के नाम पर पैसे

एंटी करप्शन ब्यूरो के द्वारा जारी किए गए जानकारी के अनुसार महिला बबीता देवी के पति एक मामले में आरोपी हैं. केस का आईओ सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह ही था. महिला ने सत्येंद्र सिंह से यह फरियाद लगाई थी कि उसके पति के केस की जांच में जो सही है उसे शामिल किया जाय, ताकि उसे इंसाफ मिल सके. दारोगा सत्येंद्र सिंह के द्वारा बबीता देवी से केस डायरी मैनेज करने के लिए रिश्वत की मांग की जाने लगी. कई बार गुहार लगाने के बावजूद सत्येंद्र सिंह ने बिना रिश्वत लिए किसी भी तरह का मदद करने से साफ इनकार कर दिया.

थक हार कर बबीता देवी ने एंटी करप्शन ब्यूरो में सत्येंद्र सिंह को लेकर शिकायत दर्ज करवाई. एक सप्ताह की जांच के दौरान एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को सत्येंद्र सिंह के द्वारा रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि हो गई. जिसके बाद पूरी तैयारी के साथ एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रातू थाने से ही सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ेंः

झारखंड मंत्रालय पहुंची एसीबी, जल संसाधन विभाग के दो कर्मी घूस लेते गिरफ्तार - ACB action

लातेहार में रिश्वत लेते पंचायत सेवक गिरफ्तार, पीसीसी पथ के भुगतान के लिए ले रहा था रिश्वत - Panchayat Sevak arrested

पलामू एसीबी ने घूस लेते हुए सहायक अभियंता को किया गिरफ्तार, डोभा निर्माण योजना में ले रहे थे रिश्वत - engineer arrested in garhwa

रांचीः एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रांची के रातू थाने में पदस्थापित एक सब इंस्पेक्टर को 35 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. सब इंस्पेक्टर एक 307 के केस को हल्का करने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था.

केस हल्का करने के लिए पैसे की डिमांड

रांची के रातू थाना में पोस्टेड सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. रातू थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला बबीता देवी ने एंटी करप्शन ब्यूरो में सत्येंद्र सिंह को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी. जांच के दौरान मामला सत्य पाया गया. जिसके बाद मंगलवार की दोपहर सत्येंद्र सिंह को महिला से 35000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.

पति की केस डायरी मैनेज करने के नाम पर पैसे

एंटी करप्शन ब्यूरो के द्वारा जारी किए गए जानकारी के अनुसार महिला बबीता देवी के पति एक मामले में आरोपी हैं. केस का आईओ सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह ही था. महिला ने सत्येंद्र सिंह से यह फरियाद लगाई थी कि उसके पति के केस की जांच में जो सही है उसे शामिल किया जाय, ताकि उसे इंसाफ मिल सके. दारोगा सत्येंद्र सिंह के द्वारा बबीता देवी से केस डायरी मैनेज करने के लिए रिश्वत की मांग की जाने लगी. कई बार गुहार लगाने के बावजूद सत्येंद्र सिंह ने बिना रिश्वत लिए किसी भी तरह का मदद करने से साफ इनकार कर दिया.

थक हार कर बबीता देवी ने एंटी करप्शन ब्यूरो में सत्येंद्र सिंह को लेकर शिकायत दर्ज करवाई. एक सप्ताह की जांच के दौरान एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को सत्येंद्र सिंह के द्वारा रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि हो गई. जिसके बाद पूरी तैयारी के साथ एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रातू थाने से ही सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ेंः

झारखंड मंत्रालय पहुंची एसीबी, जल संसाधन विभाग के दो कर्मी घूस लेते गिरफ्तार - ACB action

लातेहार में रिश्वत लेते पंचायत सेवक गिरफ्तार, पीसीसी पथ के भुगतान के लिए ले रहा था रिश्वत - Panchayat Sevak arrested

पलामू एसीबी ने घूस लेते हुए सहायक अभियंता को किया गिरफ्तार, डोभा निर्माण योजना में ले रहे थे रिश्वत - engineer arrested in garhwa

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.