डीग : जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक देवेंन्द्र सिंह को एसीबी ने 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महा निरीक्षक डॉ रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी की विशेष अनुसंधान एसआई इकाई जयपुर को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी.
शिकायत में परिवादी ने बताया कि उसके एवं उसकी पत्नी के खिलाफ की जा रही जांच के पक्ष में कार्रवाई करने की एवज में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय डीग में तैनात वरिष्ठ सहायक देवेंद्र सिंह ने 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. परिवादी ने शिकायत में बताया कि जांच कमेटी के अध्यक्ष एवं सदस्यों के नाम से रिश्वत की मांग कर उसे परेशान किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- छेड़छाड़ मामले में मदद के लिए हेड कांस्टेबल मांग रहा था रिश्वत, ACB ने रंगे हाथों दबोचा - ACB ACTION
रंगे हाथों किया ट्रैप : शिकायत के बाद एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक रणधीर सिंह के नेतृत्व में एसीबी की विशेष अनुसंधान जयपुर के पुलिस अधीक्षक संदीप सारस्वत के नेतृत्व में कार्रवाई की गई. आरोपी देवेंद्र सिंह को एसीबी ने 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप कर लिया. फिलहाल, एसीबी आरोपी देवेंद्र सिंह से पूछताछ कर रही है. आरोपी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला डीग में कार्यरत है, जो वरिष्ठ सहायक के रूप में कार्य करता है.