सांचौर. जिला मुख्यालय पर नगर परिषद आयुक्त योगेश आचार्य के सांचौर स्थित सरकारी आवास सहित प्रदेशभर में 9 ठिकानों पर शुक्रवार को एसीबी की टीम ने छापा मारा. यह कार्रवाई उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत के बाद की गई.
आयुक्त आचार्य को एक महीना पहले ही नगर परिषद में नियुक्त किया गया था. इसके बाद विधायक जीवाराम चौधरी ने विधानसभा में फर्जी पट्टों का मामला उठाते हुए सांचौर को जोधपुर संभाग की भ्रष्टतम नगर परिषद बताया था. उसके बाद अब एसीबी की टीम की कार्रवाई सामने आई है.
पढ़ें: डीएलबी में एसीबी की छापेमारी, चीफ इंजीनियर के निजी सचिव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत
आय से अधिक संपत्ति की सूचना: एसीबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आयुक्त आचार्य ने बाड़मेर में नगर परिषद में रहते हुए 100 करोड़ से ज्यादा रुपए का घोटाला किया था. इसके अलावा बाड़मेर नगर परिषद में रहते हुए फर्जीवाड़े से सफाईकर्मी लगाए थे। सफाईकर्मियों की नियुक्ति के मामले में स्वायत शासन विभाग ने योगेश सहित अन्य अधिकारियों को सस्पेंड किया गया था. उसके बाद बहाल करके सांचौर लगाया था। अब यहां पर एसीबी की कार्रवाई सामने आई है. राजधानी जयपुर में भी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. एसीबी की एक टीम आज स्वायत्त शासन विभाग (डीएलबी) में पहुंची. जहां चीफ इंजीनियर के निजी सचिव विमलेश शर्मा के ऑफिस में दस्तावेज खंगाले गए. इसके साथ ही विमलेश शर्मा के आवास और अन्य ठिकानों पर भी एसीबी ने छापेमारी की है.