पंचकूला: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) करनाल की टीम ने आज गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत संचालित आयुष्मान भारत योजना पंचकूला के डिप्टी सीईओ डॉ. रवि विमल को 5 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी ने शिकायतकर्ता से आयुष्मान भारत योजना के तहत सूचीबद्ध उनके अस्पताल का निलंबन रद्द करने की एवज में रिश्वत की डिमांड की थी. इस पर एसीबी ने आज ट्रैप लगाकर आरोपी को काबू किया.
यह है मामला: एसीबी अधिकारी ने बताया कि मामले के शिकायतकर्ता करनाल जिले में अपना निजी अस्पताल चलाता है. शिकायतकर्ता ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत उनके अस्पताल की सूचीबद्धता के निलंबन को रद्द करने की एवज में आरोपी सीईओ डॉ. ने उनसे 10 लाख रुपए की रिश्वत मांगी. शिकायतकर्ता ने बताया कि इस बारे में आरोपी से 5 लाख रुपए देने को लेकर सौदा तय हुआ.
इसे भी पढ़ें : हरियाणा की HCS अधिकारी गिरफ्तार, 1 लाख रिश्वत केस में 5 महीने से थी फरार, ACB ने सलाखों के पीछे पहुंचाया - HCS officer Meenakshi Dahiya
योजना बनाकर किया काबू: मामले की पुष्टि होने पर एसीबी करनाल की टीम ने आरोपी सीईओ डॉ. रवि मित्तल को पकड़ने के लिए योजना बनाई. इसके बाद आरोपी को ट्रैप लगाकर 5 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. एसीबी टीम मामले में सभी आवश्यक सबूत जुटाते हुए मामले की आगामी पड़ताल में जुटी है.
पंचकूला के एसीबी पुलिस थाने में मामला दर्ज: मामले में आरोपियों के खिलाफ पंचकूला के एंटी करप्शन ब्यूरो पुलिस थाने में केस दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई है. ब्यूरो के अधिकारी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी सरकारी कार्य करने के एवज में रिश्वत की मांग करता है तो इसकी जानकारी तुरंत हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के टोल फ्री नंबर 1800-180-2022 और 1064 पर देना सुनिश्चित करें.