ETV Bharat / state

अपेक्स बैंक एमडी के 4 ठिकानों पर एसीबी की कार्रवाई, प्रॉपर्टी के दस्तावेज और सोना-चांदी के आभूषण बरामद - ACB action against Apex Bank MD - ACB ACTION AGAINST APEX BANK MD

राजस्थान स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (अपेक्स बैंक) के प्रबंध निदेशक के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में एसीबी ने 4 ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की. इस दौरान प्रॉपर्टी के दस्तावेज और सोना-चांदी के आभूषण बरामद किए गए.

ACB action against Apex Bank MD
अपेक्स बैंक एमडी के ठिकानों पर एसीबी की कार्रवाई (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 12, 2024, 9:41 PM IST

जयपुर. राजस्थान स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (अपेक्स बैंक) के प्रबंध निदेशक के खिलाफ दर्ज आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में बुधवार को एसीबी ने 4 ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की. राजस्थान एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी की टीमों ने छापे मारे हैं. बैंक के प्रबंध निदेशक भोमाराम के विरुद्ध दर्ज आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में जयपुर, झुंझुनू और जोधपुर स्थित चार ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया गया. सर्च अभियान में प्रॉपर्टी के दस्तावेज और सोना-चांदी के आभूषण समेत अन्य चीजें बरामद हुई.

एसीबी के डीजी डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा के मुताबिक एंटी करप्शन ब्यूरो मुख्यालय को एक शिकायत प्राप्त हुई थी कि सहकारिता विभाग जयपुर के अतिरिक्त रजिस्ट्रार, हाल प्रतिनियुक्ति राजस्थान स्टेट कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड जयपुर (अपेक्स बैंक) प्रबंध निदेशक भोमाराम ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है. भ्रष्टाचार के साधनों से अपने और अपने परिजनों के नाम से अपनी वैध आय से आनुपातिक रूप से अधिक सम्पत्तियां अर्जित की है.

पढ़ें: सुनेल VDO के आवास पर छापेमारी, मौके से मिले प्रोपर्टी और सोने-चांदी के आभूषण - Kota ACB Action

एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक रणधीर सिंह के सुपरवीजन में शिकायत का सत्यापन किया गया. सत्यापन करने के बाद भ्रष्टाचार का मामला बनना पाये जाने पर प्रकरण दर्ज किया गया. अनुसंधान अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप सारस्वत की ओर से न्यायालय से तलाशी वारंट प्राप्त किया गया. बुधवार को एसीबी की विभिन्न टीमों के साथ अलसुबह आरोपी के जयपुर, झुंझुनूं, जोधपुर स्थित 4 विभिन्न ठिकानों पर तलाशी की कार्रवाई की गई.

पढ़ें: राजस्थान में दो अधिकारी 1.20 लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार, घर से मिली 1.24 करोड़ की नकदी - ACB Big Action

तलाशी में आरोपी भोमाराम के ठिकानों से आवासीय, व्यावसायिक भूखण्डों के 7 पट्टे, सोने-चांदी के आभूषण और अन्य चल-अचल परिसम्पत्तियों के दस्तावेज मिले हैं. इसके अलावा बैंक खाते भी मिले हैं. खींवसर नागौर में आरोपी की पत्नी के नाम संचालित एक पेट्रोल पम्प और निर्माणाधीन होटल भी मिला है. ब्यूरो के प्राथमिक आंकलन और अब तक मिले दस्तावेजों के अनुसार आरोपी भोमाराम की ओर से अपने और परिजनों के नाम से अनेक परिसम्पत्तियां अर्जित करने का अनुमान है, जिनकी अनुमानित बाजार कीमत करोड़ों रुपए है. चल-अचल परिसम्पत्तियां उसकी वैध आय के आनुपातिक रूप से अधिक है.

पढ़ें: एसीबी की कार्रवाई, बहरोड़ में रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों ट्रैप - ACB action

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में एसीबी की विभिन्न टीमों की ओर से आरोपी के ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है. मामले में एसीबी की ओर से आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान किया जावेगा. एसीबी डीजी डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा ने सभी प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की हैल्पलाईन नंबर 1064 और व्हाट्सएप हैल्पलाईन नंबर 94135-02834 पर सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें.

जयपुर. राजस्थान स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (अपेक्स बैंक) के प्रबंध निदेशक के खिलाफ दर्ज आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में बुधवार को एसीबी ने 4 ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की. राजस्थान एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी की टीमों ने छापे मारे हैं. बैंक के प्रबंध निदेशक भोमाराम के विरुद्ध दर्ज आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में जयपुर, झुंझुनू और जोधपुर स्थित चार ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया गया. सर्च अभियान में प्रॉपर्टी के दस्तावेज और सोना-चांदी के आभूषण समेत अन्य चीजें बरामद हुई.

एसीबी के डीजी डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा के मुताबिक एंटी करप्शन ब्यूरो मुख्यालय को एक शिकायत प्राप्त हुई थी कि सहकारिता विभाग जयपुर के अतिरिक्त रजिस्ट्रार, हाल प्रतिनियुक्ति राजस्थान स्टेट कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड जयपुर (अपेक्स बैंक) प्रबंध निदेशक भोमाराम ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है. भ्रष्टाचार के साधनों से अपने और अपने परिजनों के नाम से अपनी वैध आय से आनुपातिक रूप से अधिक सम्पत्तियां अर्जित की है.

पढ़ें: सुनेल VDO के आवास पर छापेमारी, मौके से मिले प्रोपर्टी और सोने-चांदी के आभूषण - Kota ACB Action

एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक रणधीर सिंह के सुपरवीजन में शिकायत का सत्यापन किया गया. सत्यापन करने के बाद भ्रष्टाचार का मामला बनना पाये जाने पर प्रकरण दर्ज किया गया. अनुसंधान अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप सारस्वत की ओर से न्यायालय से तलाशी वारंट प्राप्त किया गया. बुधवार को एसीबी की विभिन्न टीमों के साथ अलसुबह आरोपी के जयपुर, झुंझुनूं, जोधपुर स्थित 4 विभिन्न ठिकानों पर तलाशी की कार्रवाई की गई.

पढ़ें: राजस्थान में दो अधिकारी 1.20 लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार, घर से मिली 1.24 करोड़ की नकदी - ACB Big Action

तलाशी में आरोपी भोमाराम के ठिकानों से आवासीय, व्यावसायिक भूखण्डों के 7 पट्टे, सोने-चांदी के आभूषण और अन्य चल-अचल परिसम्पत्तियों के दस्तावेज मिले हैं. इसके अलावा बैंक खाते भी मिले हैं. खींवसर नागौर में आरोपी की पत्नी के नाम संचालित एक पेट्रोल पम्प और निर्माणाधीन होटल भी मिला है. ब्यूरो के प्राथमिक आंकलन और अब तक मिले दस्तावेजों के अनुसार आरोपी भोमाराम की ओर से अपने और परिजनों के नाम से अनेक परिसम्पत्तियां अर्जित करने का अनुमान है, जिनकी अनुमानित बाजार कीमत करोड़ों रुपए है. चल-अचल परिसम्पत्तियां उसकी वैध आय के आनुपातिक रूप से अधिक है.

पढ़ें: एसीबी की कार्रवाई, बहरोड़ में रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों ट्रैप - ACB action

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में एसीबी की विभिन्न टीमों की ओर से आरोपी के ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है. मामले में एसीबी की ओर से आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान किया जावेगा. एसीबी डीजी डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा ने सभी प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की हैल्पलाईन नंबर 1064 और व्हाट्सएप हैल्पलाईन नंबर 94135-02834 पर सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.