ETV Bharat / state

जनजाति क्षेत्र में एबीवीपी लाएगा प्रशिक्षण शिविर, इंग्लिश स्पीकिंग और म्यूजिक की होगी क्लास - Training camp by ABVP for students

एबीवीपी 'चलो परिसर अभियान' के तहत जनजाति क्षेत्र के स्टूडेंट्स को 3 से 22 जून तक स्पोकन क्लास और वाद्य यंत्रों की कला सीखाएगी.

Training camp by ABVP for students
जनजाति क्षेत्र में एबीवीपी लाएगा प्रशिक्षण शिविर (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 2, 2024, 8:20 PM IST

जयपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 'चलो परिसर अभियान' के तहत जनजाति क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने जा रही है. सामाजिक अनुभूति प्रकल्प के जरिए विद्यार्थी परिषद ने पहले जनजाति क्षेत्र के छात्रों को परिसर दर्शन कराते हुए एमएनआईटी, एनआईए, विधानसभा और सिटी पैलेस का दर्शन कराया और अब 3 जून से 22 जून तक आरोहण कार्यक्रम के तहत स्पोकन क्लास और वाद्य यंत्रों की कला सीखाएंगे.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हर साल की तरह इस बार भी चलो परिसर अभियान के तहत जनजाति क्षेत्र के विद्यार्थियों को सामाजिक अनुभूति प्रकल्प के माध्यम से परिसर दर्शन करवा रही है. विभाग संयोजक राजेंद्र प्रजापत ने बताया कि जनजाति क्षेत्र दौसा, करौली, गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर, जयपुर ग्रामीण और सांगानेर के छात्रों को 27 से 31 मई तक चलो अपनो से सपनों की ओर की भावना के साथ एमएनआईटी, एनआईए, विधानसभा और सिटी पैलेस का दर्शन कराया गया. उन्होंने बताया कि सामाजिक अनुभूति के दूसरे चरण में सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी, दौसा, करौली के ग्रामीण परिवेश से जयपुर शहर के विद्यार्थियों को रूबरू कराएंगे. उन्होंने बताया कि अब तक करीब 250 शहरी छात्रों को ग्रामीण परिवेश की अनुभूति कराई जा चुकी है.

पढ़ें: बीकानेर में बच्चों को सनातन संस्कृति से जोड़ने की कवायद, 40 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

वहीं एबीवीपी की महानगर मंत्री ट्विंकल शर्मा ने बताया कि अब राष्ट्रीय कला मंच की ओर से संगीत संस्थान में होने जा रहे 3 जून से 22 तक आरोहन कार्यक्रम में तबला, वायलिन, कत्थक एवं लाइव फोक सिंगिंग का 15 दिवसीय शिविर का आयोजन रहेगा. इसी के साथ विद्यार्थी विकास निधि न्यास की ओर से महारानी कॉलेज में भी 3 जून से स्पोकन इंग्लिश का 20 दिवसीय निशुल्क शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा पर्यावरण दिवस पर राजस्थान यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिसमें पर्यावरण प्रेमी विष्णु लाम्बा भी मौजूद रहेंगे.

जयपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 'चलो परिसर अभियान' के तहत जनजाति क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने जा रही है. सामाजिक अनुभूति प्रकल्प के जरिए विद्यार्थी परिषद ने पहले जनजाति क्षेत्र के छात्रों को परिसर दर्शन कराते हुए एमएनआईटी, एनआईए, विधानसभा और सिटी पैलेस का दर्शन कराया और अब 3 जून से 22 जून तक आरोहण कार्यक्रम के तहत स्पोकन क्लास और वाद्य यंत्रों की कला सीखाएंगे.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हर साल की तरह इस बार भी चलो परिसर अभियान के तहत जनजाति क्षेत्र के विद्यार्थियों को सामाजिक अनुभूति प्रकल्प के माध्यम से परिसर दर्शन करवा रही है. विभाग संयोजक राजेंद्र प्रजापत ने बताया कि जनजाति क्षेत्र दौसा, करौली, गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर, जयपुर ग्रामीण और सांगानेर के छात्रों को 27 से 31 मई तक चलो अपनो से सपनों की ओर की भावना के साथ एमएनआईटी, एनआईए, विधानसभा और सिटी पैलेस का दर्शन कराया गया. उन्होंने बताया कि सामाजिक अनुभूति के दूसरे चरण में सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी, दौसा, करौली के ग्रामीण परिवेश से जयपुर शहर के विद्यार्थियों को रूबरू कराएंगे. उन्होंने बताया कि अब तक करीब 250 शहरी छात्रों को ग्रामीण परिवेश की अनुभूति कराई जा चुकी है.

पढ़ें: बीकानेर में बच्चों को सनातन संस्कृति से जोड़ने की कवायद, 40 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

वहीं एबीवीपी की महानगर मंत्री ट्विंकल शर्मा ने बताया कि अब राष्ट्रीय कला मंच की ओर से संगीत संस्थान में होने जा रहे 3 जून से 22 तक आरोहन कार्यक्रम में तबला, वायलिन, कत्थक एवं लाइव फोक सिंगिंग का 15 दिवसीय शिविर का आयोजन रहेगा. इसी के साथ विद्यार्थी विकास निधि न्यास की ओर से महारानी कॉलेज में भी 3 जून से स्पोकन इंग्लिश का 20 दिवसीय निशुल्क शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा पर्यावरण दिवस पर राजस्थान यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिसमें पर्यावरण प्रेमी विष्णु लाम्बा भी मौजूद रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.