नई दिल्ली: जेएनयू छात्र संगठन चुनाव में एबीवीपी ने चारों सीटों के लिए अपने उम्मीदवार उतारे हैं. प्रेजिडेंट उमेश चंद्र अजमीरा, उपाध्यक्ष दीपिका शर्मा, सचिव अर्जुन आनंद और सह सचिव के लिए गोविंज डांगी को उतारा है. चार साल बाद जेएनयू में छात्र संघ के चुनाव हो रहे है और सभी लेफ्ट संगठन गठबंधन कर चुनाव लड़ रहे हैं. 22 मार्च को वोटिंग होनी है और 24 मार्च को नतीजे घोषित होंगे.
एबीवीपी ने अध्यक्ष पद के लिए उमेश चंद्र अजमीरा जो जेएनयू से शोधार्थी स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के छात्र है तो उपाध्यक्ष पद के लिए दीपिका शर्मा जो शोधार्थी स्कूल ऑफ एनवायरमेंटल सेंटर की छात्रा हैं सचिव पद के लिए अर्जुन आनन्द शोधार्थी स्पेशल सेंटर फॉर नॉर्थ ईस्ट स्टडीज के छात्र हैं सह सचिव पद के लिए गोविन्द डांगी जो शोधार्थी स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के छात्र हैं.
एबीवीपी का कहना है कि अभी तक जेएनयू छात्र संघ पर लेफ्ट संगठनों का कब्जा रहा है औऱ इन संगठनों ने कैम्पस मे कोई काम नहीं कराया है. वहीं उपाध्यक्ष पद की उम्मीदवार दीपिका शर्मा ने कैम्पस में महिलाओं के सुरक्षा पर सवाल उठाये. उन्होंने आरोप लगाया कि लेफ्ट संगठन के कई नेताओं पर महिलाओं के साथ शोषण के आरोप लगे हैं. वो लोग इस बार केवल छात्र हित की बातों को लेकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे. इन सभी उम्मीदवारों ने बताया कि इस बार जेएनयू बदलाव के मूड मे है और इस बार जेएनयू छात्र संघ चुनाव मे चारो सीटों पर एबीवीपी के छात्र जीतेंगे.
एबीवीपी जेएनयू के ईकाई मंत्री विकास पटेल ने कहा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय का इन्फ्रास्ट्रक्चर ठीक करने, छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने, उचित और मजबूत प्रतिनिधित्व प्रदान करने, सस्ती शिक्षा उपलब्ध कराने आदि विषयों को उठाएगी. हमनें साल के 365 दिन जेएनयू के छात्रों के बीच रहकर उनके हक की लड़ाई लड़ी है हम उन्हीं कार्यों को लेकर इनके बीच जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें : जेएनयू छात्रसंघ चुनाव: एबीवीपी के बाद लेफ्ट के भी उम्मीदवार घोषित, सेंट्रल पैनल के लिए चुनावी मैदान में कुल 19 प्रत्याशी
जेएनयू छात्रसंघ पर अभी तक लेफ्ट संगठनों का कब्जा रहा है. लेकिन बीते दिनों मे एबीवीपी काफी मजबूती से हर मौके पर इनका सामना किया है. यही कारण है कि सभी लेफ्ट संगठन एक साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रहे हैं औऱ एबीवीपी अकेले चुनाव लड़ रही है. अब कौन किस पर भारी पड़ेगा इसका फैसला 24 मार्च को नतीजे आने के बाद पता चलेगा.
ये भी पढ़ें : जानिए, किन-किन राज्यों के हैं जेएनयूएसयू चुनाव के लिए घोषित अभाविप प्रत्याशी