ETV Bharat / state

तस्करी के मामले में फरार चल रहा इनामी आरोपी गिरफ्तार - arresting in smuggling case - ARRESTING IN SMUGGLING CASE

धौलपुर जिले की राजाखेड़ा थाना पुलिस को एक इनामी बदमाश को पकड़ने में सफलता मिली है. आरोपी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था और वह तस्करी के मामले में चार माह से फरार चल रहा था.

arresting in smuggling case
तस्करी के मामले में फरार चल रहा इनामी आरोपी गिरफ्तार (photo etv bharat dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 4, 2024, 8:06 PM IST

राजाखेड़ा(धौलपुर). जिले की राजाखेड़ा थाना पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान 25 हजार रुपए के इनामी आरोपी बॉबी खान को गिरफ्तार किया है. आरोपी एनडीपीएस एक्ट के मामले में चार माह से फरार चल रहा था.

मामले को लेकर राजाखेड़ा थानाधिकारी वीर सिंह ने बताया कि वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी व धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना राजाखेड़ा ने तस्करी के मामले में वांछित चल रहे बॉबी खान पुत्र शौकीन खान निवासी मांगरोल थाना मनिया हाल बगचोली लोधा को गिरफ्तार किया है. उस पर 25 हजार रुपए के इनाम घोषित था. पुलिस ने बताया कि आरोपी पर मनिया थाने में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज है, जिसमें वह करीब 4 माह से फरार चल रहा था. फिलहाल गिरफ्तार किए गए आरोपी को पुलिस ने पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है.

पढ़ें: जयपुर के फुलेरा से लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, नावां के साठ्या गैंग से है कनेक्शन, 25 लाख रुपए ठगे

पुलिस की इस टीम ने की कार्रवाई: आरोपी को पकड़ने में गई टीम में राजाखेड़ा थानाधिकारी वीर सिंह के साथ एसआई भीमसिंह, एएसआई वीरेंद्र सिंह, कांस्टेबल गजेंद्र सिंह, रिंकू सिंह और सतीश चंद्र मौजूद रहे. बता दें कि जिले में भरतपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश,एसपी धौलपुर सुमित मेहरड़ा और एडिशनल एसपी मनोज शर्मा के निर्देशन व सीओ मनिया राजेश शर्मा के निकटतम सुपरविजन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी व धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत फरार और वांछित बदमाशों की गिरफ्तारी पर जोर है.

राजाखेड़ा(धौलपुर). जिले की राजाखेड़ा थाना पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान 25 हजार रुपए के इनामी आरोपी बॉबी खान को गिरफ्तार किया है. आरोपी एनडीपीएस एक्ट के मामले में चार माह से फरार चल रहा था.

मामले को लेकर राजाखेड़ा थानाधिकारी वीर सिंह ने बताया कि वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी व धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना राजाखेड़ा ने तस्करी के मामले में वांछित चल रहे बॉबी खान पुत्र शौकीन खान निवासी मांगरोल थाना मनिया हाल बगचोली लोधा को गिरफ्तार किया है. उस पर 25 हजार रुपए के इनाम घोषित था. पुलिस ने बताया कि आरोपी पर मनिया थाने में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज है, जिसमें वह करीब 4 माह से फरार चल रहा था. फिलहाल गिरफ्तार किए गए आरोपी को पुलिस ने पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है.

पढ़ें: जयपुर के फुलेरा से लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, नावां के साठ्या गैंग से है कनेक्शन, 25 लाख रुपए ठगे

पुलिस की इस टीम ने की कार्रवाई: आरोपी को पकड़ने में गई टीम में राजाखेड़ा थानाधिकारी वीर सिंह के साथ एसआई भीमसिंह, एएसआई वीरेंद्र सिंह, कांस्टेबल गजेंद्र सिंह, रिंकू सिंह और सतीश चंद्र मौजूद रहे. बता दें कि जिले में भरतपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश,एसपी धौलपुर सुमित मेहरड़ा और एडिशनल एसपी मनोज शर्मा के निर्देशन व सीओ मनिया राजेश शर्मा के निकटतम सुपरविजन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी व धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत फरार और वांछित बदमाशों की गिरफ्तारी पर जोर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.