कुचामनसिटी. पुलिस ने एक नाबालिग का अपहरण के बाद दुष्कर्म करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी के कब्जे से बाइक भी जब्त की गई है. थाना प्रभारी सुरेश चौधरी ने बताया कि 29 फरवरी को प्रार्थी ने रिपोर्ट पेश की थी. इसमें बताया गया था कि आरोपी सुरेश उर्फ सोहन उसकी नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगाकर ले गया.
इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को ढूंढने का प्रयास शुरू कर दिया. हाल ही मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि आरोपी गांव में पहाड़ी व जंगली इलाकों में छिपा हुआ है. इस पर पुलिस ने आरोपी सोहन लाल (29) निवासी भीम का खेड़ा, बूंदी को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें: मकराना में 5 साल की मासूम से दुष्कर्म, जयपुर में आरोपी को दबोचा
थाना प्रभारी सुरेश चौधरी ने बताया कि उसके पास से नाबालिग को भी दस्तयाब किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी पर नाबालिग को विवाह के लिए भगाकर ले जाना का आरोप है. इस दौरान आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म भी किया. ये आरोप प्रमाणित होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. घटना में उपयोग ली गई बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया. थाना अधिकारी चौधरी ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा.