धनबादः निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने को लेकर जिले की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है. इसी क्रम में धनबाद - बोकारो सीमा क्षेत्र के तेलमोच्चो दामोदर पुल के निर्मित अंतर्जिला चेक नाका में वाहन चेकिंग के दौरान एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एक कार से कुल 71.97 लाख नकद राशि को जब्त करने की कार्रवाई पुलिस ने की है. बाघमारा डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह मामले की छानबीन कर रहे हैं. आईटी की टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है.
डीएसपी ने बताया कि मंगलवार की मध्य रात्रि तेलमच्चो स्थित अंतर्जिला चेकनाका पर वाहन की सघन चेकिंग के दौरान यह सफलता मिली है. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा वाहन से जब्त कुल राशि 71 लाख 97 हजार है. उन्होंने बताया कि तमाम राशि जब्ती कार्रवाई के बाद इसकी जांच पड़ताल के लिए आईटी विभाग को दी गई है. इधर इस बड़े मामले पर जिला आयकर विभाग की टीम महुदा थाना पहुंचकर वाहन में सवार लोगों से पूछताछ कर विस्तार से जानकारी ले रही है.
सोमवार की देर रात लगभग एक बजे बोकारो से धनबाद को जा रही इनोवा कार संख्या जे एच 10 बी वाई - 9655 जैसे ही तेलमच्चो चेक नाका के समीप पहुंची पुलिस द्वारा की जा रही जांच को देख कर कार को पीछे घूमा कर भागने लगे. इनोवा को भागते देख पुलिस ने तत्काल बेरियर बंद कर उसे अपनी गिरफ्त मे ले लिया.
बताया जाता है कि पुलिस द्वारा कार की जब जांच की गयी तो डिक्की समेत अन्य जगहों में रखे भारी मात्रा में राशि को देख हैरान हो गए. कार्रवाई के दौरान पुलिस द्वारा सवार लोगो से पूछताछ करने पर सबों ने अपने को व्यवसायी बताया और कभी रांची तो कभी बोकारो का संदिग्ध ठिकाना बताया. फिलहाल पुलिस ने जब्त तमाम राशि को स्थानीय बैंक से गिनती कराकर कुल 71.97 लाख रुपये का खुलासा किया है.
ये भी पढ़ेंः
चेक पोस्ट से निगरानी, कैमरे की नजर कैसे काम कर रहा पोस्ट, एसपी रात में सुरक्षा का ले रही जायजा