ETV Bharat / state

अभय चौटाला का बीजेपी पर तंज, बोले- 'जमीन घोटाले में भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ जांच कराने में लगाया 10 साल का समय' - Abhay Chautala on BJP or Congress - ABHAY CHAUTALA ON BJP OR CONGRESS

Abhay Chautala on BJP or Congress: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले ED की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है. अब ईडी जांच की आंच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा तक पहुंच गई है. ईडी ने जमीन घोटाला मामले में हुड्डा के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. जिसको लेकर इनेलो नेता अभय चौटाला ने बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हुड्डा के खिलाफ जांच करने में दस सालों से ज्यादा का समय लगा दिया.

Abhay Chautala on BJP or Congress
Abhay Chautala on BJP or Congress (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 21, 2024, 2:35 PM IST

सिरसा: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले ईडी की छापेमारी जारी है. इसका सबसे ज्यादा असर कांग्रेस नेताओं पर नजर आ रहा है. अब इनेलो नेता और ऐलनाबाद से विधायक अभय चौटाला ने ईडी की जांच को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. अभय चौटाला ने कहा कि बीजेपी को जांच कराने के लिए 9 साल का समय लग गया है. उन्होंने 400 पेज की चार्जशीट बनाकर सरकार को सौंपी थी. बीजेपी-कांग्रेस की सांठगांठ के चलते जांच नहीं हुई. दस साल बाद बीजेपी चुनाव के समय नींद से जाग गई है. दरअसल, अब ईडी ने पूर्व मुख्य्मंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ जमीन घोटाला मामले में जांच शुरू कर दी है. जिसको लेकर अभय चौटाला का बयान सामने आया है.

कांग्रेस पर अभय चौटाला का आरोप: अभय चौटाला ने कहा कि देर से ही सही लेकिन दुरूस्त आए हैं. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस ने 4,6 व 9 के नोटिस जारी कर किसानों की जमीन अधिग्रहण करनी शुरू की और किसानों को बताया कि यहां सेक्टर बनाए जाने हैं. जब बिल्डरों ने औने-पौने दामों पर करोड़ों रुपये वाली जमीन खरीद ली तो सरकार ने जमीन रिलीज करने का नोटिस जारी किया. प्रदेश के किसानों को ठगने का काम कांग्रेस सरकार ने किया है और बिल्डरों को करोड़ों रुपये का फायदा पहुंचाया है.

बीजेपी को भी लिया आड़े हाथ: अभय चौटाला ने बीजेपी पर आरोप लगाया और कहा कि इनेलो ने मौजूदा प्रदेश सरकार के सामने दस साल पहले सारे तथ्य रखे, लेकिन सरकार ने चार्जशीट को 10 साल तक दबाए रखा. जब कांग्रेस ने बीजेपी से हिसाब मांगना शुरू किया तो सरकार की नींव हिलती दिख रही है और जमीन घोटाले का जिन्न बाहर आ गया. अब सरकार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ भी जांच शुरू कर रही है. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासनकाल के समय बिल्डरों को फायदा पहुंचाने के लिए करीब 72 हजार एकड़ जमीन औने-पौने दामों पर दिलाई गई.

सिरसा: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले ईडी की छापेमारी जारी है. इसका सबसे ज्यादा असर कांग्रेस नेताओं पर नजर आ रहा है. अब इनेलो नेता और ऐलनाबाद से विधायक अभय चौटाला ने ईडी की जांच को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. अभय चौटाला ने कहा कि बीजेपी को जांच कराने के लिए 9 साल का समय लग गया है. उन्होंने 400 पेज की चार्जशीट बनाकर सरकार को सौंपी थी. बीजेपी-कांग्रेस की सांठगांठ के चलते जांच नहीं हुई. दस साल बाद बीजेपी चुनाव के समय नींद से जाग गई है. दरअसल, अब ईडी ने पूर्व मुख्य्मंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ जमीन घोटाला मामले में जांच शुरू कर दी है. जिसको लेकर अभय चौटाला का बयान सामने आया है.

कांग्रेस पर अभय चौटाला का आरोप: अभय चौटाला ने कहा कि देर से ही सही लेकिन दुरूस्त आए हैं. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस ने 4,6 व 9 के नोटिस जारी कर किसानों की जमीन अधिग्रहण करनी शुरू की और किसानों को बताया कि यहां सेक्टर बनाए जाने हैं. जब बिल्डरों ने औने-पौने दामों पर करोड़ों रुपये वाली जमीन खरीद ली तो सरकार ने जमीन रिलीज करने का नोटिस जारी किया. प्रदेश के किसानों को ठगने का काम कांग्रेस सरकार ने किया है और बिल्डरों को करोड़ों रुपये का फायदा पहुंचाया है.

बीजेपी को भी लिया आड़े हाथ: अभय चौटाला ने बीजेपी पर आरोप लगाया और कहा कि इनेलो ने मौजूदा प्रदेश सरकार के सामने दस साल पहले सारे तथ्य रखे, लेकिन सरकार ने चार्जशीट को 10 साल तक दबाए रखा. जब कांग्रेस ने बीजेपी से हिसाब मांगना शुरू किया तो सरकार की नींव हिलती दिख रही है और जमीन घोटाले का जिन्न बाहर आ गया. अब सरकार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ भी जांच शुरू कर रही है. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासनकाल के समय बिल्डरों को फायदा पहुंचाने के लिए करीब 72 हजार एकड़ जमीन औने-पौने दामों पर दिलाई गई.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में ED ने कांग्रेस विधायक को किया गिरफ्तार, 9 दिन की मिली रिमांड - ED arrested Congress MLA Surendra

ये भी पढ़ें: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले ईडी का कांग्रेस नेताओं पर ताबड़तोड़ एक्शन, क्या हैं इसके राजनीतिक मायने ? - ED raids on Haryana Congress

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.