ETV Bharat / state

अपहरण किए गए युवक को मारपीट कर सड़क पर छोड़ा, एसपी की गाड़ी को मारी टक्कर - Barmer Kidnapping case - BARMER KIDNAPPING CASE

Man Abducted in Barmer, बाड़मेर में गुरुवार को फिल्मी अंदाज में बदमाशों ने युवक का अपहरण कर लिया था, जिसे बदमाशों ने मारपीट कर सड़क पर छोड़ दिया. पुलिस ने युवक को दस्तयाब कर लिया है. वहीं, इस दौरान एसपी की गाड़ी को स्कॉर्पियों सवार बदमाशों ने टक्कर मार दी और फरार हो गए. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

Abducted Man assaulted
Abducted Man assaulted
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 28, 2024, 8:43 PM IST

Updated : Mar 28, 2024, 9:46 PM IST

बाड़मेर में युवक के अपहरण का मामला

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में गुरुवार को अपहरण किए गए युवक को बदमाश मारपीट कर सड़क पर छोड़कर चले गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया है. वहीं, आरोपियों की तलाश करने के दौरान एसपी की गाड़ी को स्कॉर्पियो में सवार बदमाशों ने टक्कर मार दी. आशंका जताई जा रही है कि युवक को अपहरण के लिए इस्तेमाल में ली गाड़ी और एसपी की गाड़ी को टक्कर मारने वाली स्कॉर्पियो एक ही है. आरोपी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि मगनाराम निवासी लीलसर का कुछ बदमाशों में अपहरण किया था. इसके बाद जिले में नाकाबंदी करके पुलिस ने तलाश शुरू की. पुलिस के दबाव के चलते हरसाणी फांटा के पास अपहृत युवक को बदमाश छोड़कर फरार हो गए. फिलहाल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने एक बदमाश को राउंडअप कर लिया है. अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. एसपी ने बताया कि वह बदमाशों की तलाश कर रहे थे कि इस दौरान चौहटन सर्किल पर ब्लैक स्कोर्पियों में सवार दो बदमाशों ने सरकारी गाड़ी को टक्कर मारी और फरार हो गए. काफी दूर तक पुलिस ने उनका पीछा किया, लेकिन बदमाश गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. गाड़ी में एक आधार कार्ड मिला है, जिससे बदमाश की पहचान की गई है. पुलिस टीम बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.

पढ़ें. बाड़मेर में दिनदहाड़े युवक का अपहरण, पुलिस ने नाकाबंदी कर शुरू की बदमाशों की तलाश

पीड़ित ने एसपी के दो पहले दी थी शिकायत: मगनाराम ने 26 मार्च को एसपी को शिकायत दी थी. उसने बताया था कि वह ड्राइवर है. दो-तीन साल पहले उसने पुलिस को मादक पदार्थों के तस्करों की सूचना दी थी, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. अब जेल से छूटने के बाद तस्कर लगातार उसे जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं. एसपी ने बताया कि इस शिकायत पर तत्काल बाड़मेर कोतवाली सदर और चौहटन थाना पुलिस को तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे. एसपी ने कहा कि उक्त मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करेंगे.

बाड़मेर में युवक के अपहरण का मामला

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में गुरुवार को अपहरण किए गए युवक को बदमाश मारपीट कर सड़क पर छोड़कर चले गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया है. वहीं, आरोपियों की तलाश करने के दौरान एसपी की गाड़ी को स्कॉर्पियो में सवार बदमाशों ने टक्कर मार दी. आशंका जताई जा रही है कि युवक को अपहरण के लिए इस्तेमाल में ली गाड़ी और एसपी की गाड़ी को टक्कर मारने वाली स्कॉर्पियो एक ही है. आरोपी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि मगनाराम निवासी लीलसर का कुछ बदमाशों में अपहरण किया था. इसके बाद जिले में नाकाबंदी करके पुलिस ने तलाश शुरू की. पुलिस के दबाव के चलते हरसाणी फांटा के पास अपहृत युवक को बदमाश छोड़कर फरार हो गए. फिलहाल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने एक बदमाश को राउंडअप कर लिया है. अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. एसपी ने बताया कि वह बदमाशों की तलाश कर रहे थे कि इस दौरान चौहटन सर्किल पर ब्लैक स्कोर्पियों में सवार दो बदमाशों ने सरकारी गाड़ी को टक्कर मारी और फरार हो गए. काफी दूर तक पुलिस ने उनका पीछा किया, लेकिन बदमाश गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. गाड़ी में एक आधार कार्ड मिला है, जिससे बदमाश की पहचान की गई है. पुलिस टीम बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.

पढ़ें. बाड़मेर में दिनदहाड़े युवक का अपहरण, पुलिस ने नाकाबंदी कर शुरू की बदमाशों की तलाश

पीड़ित ने एसपी के दो पहले दी थी शिकायत: मगनाराम ने 26 मार्च को एसपी को शिकायत दी थी. उसने बताया था कि वह ड्राइवर है. दो-तीन साल पहले उसने पुलिस को मादक पदार्थों के तस्करों की सूचना दी थी, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. अब जेल से छूटने के बाद तस्कर लगातार उसे जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं. एसपी ने बताया कि इस शिकायत पर तत्काल बाड़मेर कोतवाली सदर और चौहटन थाना पुलिस को तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे. एसपी ने कहा कि उक्त मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करेंगे.

Last Updated : Mar 28, 2024, 9:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.