नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली जिला की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड (एएटीएस) की टीम ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान अभिमन्यु पुत्र बज्जू राम (38) और राजकुमार (35) के रूप में की है. इनके कब्जे से 40 कार्टन शराब बरामद की गई है. साथ ही तस्करी करने के इस्तेमाल में लाई जाने वाली कार को भी बरामद किया गया है.
डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिला पुलिस सतर्क है. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली जिले की एएटीएस टीम को कार्य सौंपा गया था. इसके अंतर्गत एसीपी ऑपरेशंस और एएटीएस प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था, जिसमें कई पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया था. साथ ही स्थानीय मुखबिर के माध्यम से जानकारी जुटाने के साथ गश्त तेज की गई.
यह भी पढ़ें- दिल्ली: डॉक्टर पॉल की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, घरेलू सहायिका समेत तीन गिरफ्तार
इसके बाद टीम को सूचना मिली कि गुरुग्राम मेहरौली बदरपुर रोड के रास्ते दिल्ली में भारी मात्रा में शराब लेकर एक कार आने वाली है, जिसे वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया. साथ ही टीम को गुप्त सूचना के आधार पर ट्रैप लगाने का भी आदेश दिया गया. टीम ने इनपुट के अनुसार एमबी रोड एशियन मार्केट के पास ट्रैप लगाया. कुछ समय बाद एक संदिग्ध कार आती हुई दिखाई दी, जिसके पुलिसकर्मियों ने रुकने का इशारा किया. इसपर आरोपियों ने पुलिस की मौजूदगी को भांपकर भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों द्वारा उन्हें पकड़ लिया गया. तलाशी लेने पर 40 कार्टन शराब बरामद हुई, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें- यूपी से दिल्ली में लूटपाट करने आया युवक गिरफ्तार, पुलिस जांच में चोरी की 5 गाड़ियां बरामद