ETV Bharat / state

हिसार से अयोध्या जाने वाली आस्था ट्रेन का भिवानी में जोरदार स्वागत, स्टेशन पहुंचने पर राम भक्तों ने लगाए श्रीराम के जयघोष - भिवानी सिटी स्टेशन पर आस्था ट्रेन

Aastha Train In Bhiwani: हिसार से अयोध्या के लिए शुरू की गई आस्था ट्रेन का भिवानी पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया. इस दौरान रामभक्तों ने श्रीराम के नारे लगाए. भिवानी सिटी स्टेशन पहुंचने पर आस्था ट्रेन में भी श्रीराम के जयघोष लगाए गए.

Aastha Train In Bhiwani
Aastha Train In Bhiwani
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 8, 2024, 10:56 PM IST

आस्था ट्रेन का भिवानी में जोरदार स्वागत

भिवानी: हरियाणा के हिसार से 8 फरवरी 2024 को अयोध्या के लिए विशेष रेलगाड़ी आस्था की शुरुआत की गई. जब ट्रेन भिवानी सिटी स्टेशन पहुंची तो विधायक घनश्याम सर्राफ समेत अनेक राम भक्तों ने गर्मजोशी से जय श्री राम के जयघोष लगाए. यहां लोगों ने आस्था ट्रेन का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान भिवानी सिटी स्टेशन जय श्रीराम का जयघोष गूंजा.

भिवानी स्टेशन पर आस्था ट्रेन: हिसार से अयोध्या तक जाने वाली आस्था ट्रेन के भिवानी पहुंचने पर लोगों ने ट्रेन के लोको पायलट, सहायक लोको पायलट व गार्ड का पुष्प माला व पटका पहनाकर अभिनंदन किया. खास बात यह रही कि भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ भी इस ट्रेन से अपने समर्थकों समेत अयोध्या के लिए रवाना हुए. इस मौके पर जीआरपी, आरपीएस समेत अन्य संबंधित रेलवे स्टाफ यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर तैनात रहा.

भिवानी के लिए भी सौगात: विधायक घनश्याम सर्राफा व नागरिक प्रदीप बंसल व वरुण बजरंगी ने कहा कि अयोध्या के लिए विशेष ट्रेन का चलना रामभक्तों के लिए बड़ा सम्मान है. उन्हें उम्मीद है कि यह विशेष रेलगाड़ी अगले कुछ महीनों के लिए बढ़ाई जाएगी. ताकि हिसार, भिवानी व रोहतक जिला के लोगों को अयोध्या जाने में आसानी हो सके. उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के चलने से भिवानी से अयोध्या जाने वाले राम भक्तों को खासा लाभ होगा. क्योंकि भिवानी से अयोध्या जाने वाले लोगों को ट्रेन बदलने का झंझट नहीं रहेगा. इस दौरान उन्होंने इस ट्रेन को शुरू करने के लिए पीएम मोदी व रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि आस्था ट्रेन को चलाकर पीएम मोदी ने लाखों राम भक्तों की आस्था का सम्मान किया है.

ये भी पढ़ें: रामलला के दर्शन करना हुआ आसान, फरीदाबाद से अयोध्या के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू, जानें किराया और रूट

ये भी पढ़ें: पंचकूला से अयोध्या धाम के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू, जानें कितना होगा किराया

आस्था ट्रेन का भिवानी में जोरदार स्वागत

भिवानी: हरियाणा के हिसार से 8 फरवरी 2024 को अयोध्या के लिए विशेष रेलगाड़ी आस्था की शुरुआत की गई. जब ट्रेन भिवानी सिटी स्टेशन पहुंची तो विधायक घनश्याम सर्राफ समेत अनेक राम भक्तों ने गर्मजोशी से जय श्री राम के जयघोष लगाए. यहां लोगों ने आस्था ट्रेन का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान भिवानी सिटी स्टेशन जय श्रीराम का जयघोष गूंजा.

भिवानी स्टेशन पर आस्था ट्रेन: हिसार से अयोध्या तक जाने वाली आस्था ट्रेन के भिवानी पहुंचने पर लोगों ने ट्रेन के लोको पायलट, सहायक लोको पायलट व गार्ड का पुष्प माला व पटका पहनाकर अभिनंदन किया. खास बात यह रही कि भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ भी इस ट्रेन से अपने समर्थकों समेत अयोध्या के लिए रवाना हुए. इस मौके पर जीआरपी, आरपीएस समेत अन्य संबंधित रेलवे स्टाफ यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर तैनात रहा.

भिवानी के लिए भी सौगात: विधायक घनश्याम सर्राफा व नागरिक प्रदीप बंसल व वरुण बजरंगी ने कहा कि अयोध्या के लिए विशेष ट्रेन का चलना रामभक्तों के लिए बड़ा सम्मान है. उन्हें उम्मीद है कि यह विशेष रेलगाड़ी अगले कुछ महीनों के लिए बढ़ाई जाएगी. ताकि हिसार, भिवानी व रोहतक जिला के लोगों को अयोध्या जाने में आसानी हो सके. उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के चलने से भिवानी से अयोध्या जाने वाले राम भक्तों को खासा लाभ होगा. क्योंकि भिवानी से अयोध्या जाने वाले लोगों को ट्रेन बदलने का झंझट नहीं रहेगा. इस दौरान उन्होंने इस ट्रेन को शुरू करने के लिए पीएम मोदी व रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि आस्था ट्रेन को चलाकर पीएम मोदी ने लाखों राम भक्तों की आस्था का सम्मान किया है.

ये भी पढ़ें: रामलला के दर्शन करना हुआ आसान, फरीदाबाद से अयोध्या के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू, जानें किराया और रूट

ये भी पढ़ें: पंचकूला से अयोध्या धाम के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू, जानें कितना होगा किराया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.