दुर्ग: केन्द्र की मोदी सरकार की ओर से आस्था स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. छत्तीसगढ़ के दुर्ग से बुधवार को राम भक्तों का चौथा जत्था दुर्ग रेलवे स्टेशन से अयोध्या रामलला के दर्शन के लिए रवाना हुआ. इनमें दुर्ग विधानसभा के कुल 677 रामभक्त शामिल हुए. सभी रामजी के जयकारे के साथ अयोध्या धाम रामलला के दर्शन के लिए रवाना हुए. इस दौरान दुर्ग रेलवे स्टेशन पर भगवान श्रीराम के जयकारे गूंजते रहे. स्टेशन के हर कोने पर राम उपासकों की भारी भीड़ देखने को मिली.
600 से अधिक रामभक्त हुए रवाना: इस दौरान रामभक्तों की खुशी देखने लायक थी. सभी रामभक्त राम की धुन में मस्त नजर आए.आस्था ट्रेन में कुल 20 कोच हैं. इनमें 10 कोच में दुर्ग विधानसभा के कुल 677 राम भक्त रवाना हुए. बाकी 10 कोच में रायगढ़ से रामभक्त सवार हुए. इस ट्रेन में 18 स्लीपर और दो एसएलआर कोच है, जो सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए हैं. इसके अलावा प्रत्येक कोच में आईआरसीटीसी की ओर से क्लीनर और सुपरविजन के लिए व्यवस्था की गई है. रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए फल-पानी की व्यवस्था की गई है.
सरकार की ओर से की गई खास व्यवस्था: दुर्ग विधानसभा के राम भक्त 10 कोच में सवार होकर दुर्ग स्टेशन से रवाना हुए हैं. बाकी 10 कोच पर रायगढ़ के राम भक्त सवार हुए. इसकी पूरी व्यवस्था कर राम भक्तों को ट्रेन में बैठाया गया. इन भक्तों के खाने, पीने और ठहरने की व्यवस्था पहले से ही पूरी कर ली गई है. ताकि राम भक्तों को रामलला के दर्शन के दौरान कोई दिक्कतें न आए.