नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अलग-अलग जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. रविवार शाम दिल्ली की सभी विधानसभा में AAP कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस और कैंडल मार्च निकाला.
कोंडली विधानसभा में पूर्वी दिल्ली से AAP उम्मीदवार और विधायक कुलदीप कुमार ने सभी कार्यकर्ताओं के साथ कैंडल मार्च निकाला. यहां मौजूद सभी समर्थकों ने अरविंद केजरीवाल के समर्थन में नारे लगाए साथ ही केंद्र सरकार की कार्यनीति पर सवाल उठाए.
मशाल जुलूस में निगम पार्षद प्रियंका गौतम और धीरेंद्र बंटी भी गौतम शामिल हुए. कोंडली के अंबेडकर पार्क से शुरू हुए इस विरोध मार्च का समापन मयूर विहार फेस 3 में हुआ, इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए. कुलदीप कुमार ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने साजिश के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने का काम किया है, ताकि वो लोकसभा चुनाव में प्रचार नहीं कर सके.
ये भी पढ़ें- दिल्ली के रोहिणी में AAP कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प, केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी - Demonstration By AAP In Rohini
कुलदीप कुमार ने आरोप लगाया कि देश ये सवाल पूछ रहा है कि शराब घोटाले में सरकारी गवाह बने शरद रेड्डी की कंपनी से भारतीय जनता पार्टी ने तकरीबन 59 करोड़ का चंदा क्यों लिया. बता दें दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवल को गिरफ्तार कर राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था जहां कोर्ट ने उन्हें 28 मार्च तक ED रिमांड में भेज दिया है.
सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक राजधानी में जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. AAP के बड़े नेता भी विरोध प्रदर्शन के जरिये ED की कार्रवाई को गलत बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली के इंद्रलोक में निकाला गया कैंडल मार्च - AAP Protest In Indralok Delhi