ETV Bharat / state

अरविंद केजरीवाल, सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल से करेंगे सामूहिक उपवास - AAP Mass Fasting Plan on 7 April - AAP MASS FASTING PLAN ON 7 APRIL

AAP Mass Fasting Plan on 7 April: आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में आदमी पार्टी (आप) ने 7 अप्रैल को देशव्यापी सामूहिक अनशन का ऐलान किया है. जेल में बंद अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया, संत्येंद्र जैन भी उपवास रखेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 4, 2024, 1:43 PM IST

Updated : Apr 4, 2024, 1:52 PM IST

नई दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में आप ने देशव्यापी अनशन का आवाहन किया है. दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को यह जानकारी दी. राय ने कहा कि पार्टी ने फैसला किया है कि केजरीवाल की लड़ाई के लिए जनता से अधिकतम समर्थन हासिल करने की खातिर 7 अप्रैल को देशव्यापी सामूहिक अनशन किया जाएगा. इस अनशन में जेल में बंद अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया, संत्येंद्र जैन भी शामिल होंगे और जेल से उपवास रखेंगे.

गोपाल राय के अनुसार इसमें आप के सभी मंत्री, विधायक, सांसद और पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे. यह ओपन कार्यक्रम है जो भी अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ हैं वह इसमें शामिल हो सकता हैं. राय ने लोगों से सामूहिक रूप से प्रार्थना करने और भक्ति गीत रघुपति राघव राजा राम सुनने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर प्रार्थना करेंगे कि केजरीवाल को शक्ति मिले और वह जेल में रहने के दौरान अत्याचार के खिलाफ लड़ सकें.

जेल से लेकर जंतरमंतर तक दिल्ली में होगा उपवास

तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन भी उपवास रखकर तानाशाही का विरोध करेंगे. वहीं जंतर मंतर पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, मनीष सिसोदिया व सतेंद्र जैन की पत्नी भी शामिल हो सकती हैं. गोपाल राय ने कहा कि देश और लोकतंत्र को तानाशाही, उत्पीड़न व अत्याचार से बचाने के लिए जो भी लोग इस अनशन में शामिल होंगे वह आशीर्वाद डॉट कॉम वेबसाइट पर तस्वीरें जरुर भेजें.

यह भी पढ़ें- केजरीवाल के खिलाफ कोई सबूत नहीं, गोपाल राय बोले- 7 अप्रैल को देशभर में करेंगे सामूहिक उपवास -

नई दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में आप ने देशव्यापी अनशन का आवाहन किया है. दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को यह जानकारी दी. राय ने कहा कि पार्टी ने फैसला किया है कि केजरीवाल की लड़ाई के लिए जनता से अधिकतम समर्थन हासिल करने की खातिर 7 अप्रैल को देशव्यापी सामूहिक अनशन किया जाएगा. इस अनशन में जेल में बंद अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया, संत्येंद्र जैन भी शामिल होंगे और जेल से उपवास रखेंगे.

गोपाल राय के अनुसार इसमें आप के सभी मंत्री, विधायक, सांसद और पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे. यह ओपन कार्यक्रम है जो भी अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ हैं वह इसमें शामिल हो सकता हैं. राय ने लोगों से सामूहिक रूप से प्रार्थना करने और भक्ति गीत रघुपति राघव राजा राम सुनने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर प्रार्थना करेंगे कि केजरीवाल को शक्ति मिले और वह जेल में रहने के दौरान अत्याचार के खिलाफ लड़ सकें.

जेल से लेकर जंतरमंतर तक दिल्ली में होगा उपवास

तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन भी उपवास रखकर तानाशाही का विरोध करेंगे. वहीं जंतर मंतर पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, मनीष सिसोदिया व सतेंद्र जैन की पत्नी भी शामिल हो सकती हैं. गोपाल राय ने कहा कि देश और लोकतंत्र को तानाशाही, उत्पीड़न व अत्याचार से बचाने के लिए जो भी लोग इस अनशन में शामिल होंगे वह आशीर्वाद डॉट कॉम वेबसाइट पर तस्वीरें जरुर भेजें.

यह भी पढ़ें- केजरीवाल के खिलाफ कोई सबूत नहीं, गोपाल राय बोले- 7 अप्रैल को देशभर में करेंगे सामूहिक उपवास -

Last Updated : Apr 4, 2024, 1:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.