नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री कार्यालय, भाजपा और प्रधानमंत्री पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हत्या करने की साजिश का आरोप लगाया है. संजय सिंह ने कहा कि, 'राजीव चौक, पटेल चौक मेट्रो स्टेशन पर लिखित संदेश में अरविंद केजरीवाल को धमकी दी गई है. यदि अरविंद केजरीवाल को कुछ होता है तो इसके लिए पीएम, पीएमओ और भाजपा जिम्मेदार होगी. आम आदमी पार्टी के सभी विधायक, मंत्री चुनाव आयोग को पत्र लिखेंगे, समय लेकर उनसे मिलकर शिकायत भी करेंगे.
बीजेपी को उनसे इतनी नफरत है कि वह उनकी जान लेने को तैयार: संजय सिंह
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि, "भाजपा पूर्व में भी अरविंद केजरीवाल की हत्या का प्रयास कर चुकी है. जेल में उन्हें इंसुलिन तक नहीं दी जा रही थी. उनकी जान लेने का पूरा षड़यंत्र रचा गया था. सुप्रीम कोर्ट ने इस षड़यंत्र को समझा और अरविंद केजरीवाल को जमान दे दी. पटेल नगर और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर लिखकर अरविंद केजरीवाल पर हमले की धमकी दी जा रही है."
यह भी पढ़ें- दिल्ली में मध्य प्रदेश के CM मोहन ने संभाला मोर्चा, बोले- आम आदमी पार्टी झूठ बोलती है..
संजय सिंह ने कहा कि, "मेरा सीधा आरोप है कि यह हमला करने की तैयारी भारतीय जनता पार्टी की है. इसका पूरा संचालन पीएमओ और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जा रहा है. पीएम मोदी, भाजपा, पीएमओ नफरत की राजनीति की भावना में इस कदर आगे बढ़ चुके हैं कि वह अरविंद केजरीवाल की जान तक ले सकते हैं. चुनाव में हार रहे हैं इसलिए बौखलाकर कुछ भी कर रहे हैं. पटेल नगर मेट्रो स्टेशन पर अंकित गोयल नाम के व्यक्ति द्वारा धमकी लिखी गई है. जिसकी भाषा भाजपा की है."
संजय सिंह ने कहा कि मैं शासन को प्रशासन को चुनाव आयोग को यह बताना चाहता हूं कि जो भी हमला अरविंद केजरीवाल पर करने की तैयारी है. अगर ऐसा कुछ भी होता है तो सीधे तौर पर पीएम मोदी, पीएमओ और भाजपा जिम्मेदार होगी. आम आदमी पार्टी के सभी विधायक, मंत्री चुनाव आयोग को पत्र लिखकर इसकी शिकायत करेंगे. जल्द ही समय लेकर मिलेंगे और शिकायत कर कार्रवाई की मांग करेंगे.
यह भी पढ़ें- '25 मई बीजेपी गई'...CM अरविंद केजरीवाल का BJP पर निशाना, सहीराम के पक्ष में मांगे वोट