नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी जेल का जवाब वोट अभियान के तहत अपना चौथा अभियान शुरू करने जा रही है. इसके तहत पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से ट्रेड टाउन हॉल, नई दिल्ली से महिला संवाद, पश्चिमी दिल्ली से ग्रामीण पंचायत और दक्षिणी दिल्ली से पूर्वांचल समागम अभियान 13 से 23 मई तक चलाया जाएगा. अभियान चारों लोकसभा क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी चलाएगी. जिससे लोगों को एकत्र किया जा सकें.
पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से ट्रेड टाउन हॉल से अभियान की शुरुआत की जाएगी. इस दौरान व्यापारियों के लिए क्या-क्या किया गया इसके बारे में बताया जाएगा. व्यापारियों के लिए हमेशा से सुरक्षा बड़ा मुद्दा रहा है. ऐसे में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद पूरे बाजार क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों का जाल बिछाया. जिसके बाद निश्चित तौर पर अपराध में कमी आई है और व्यापारियों ने राहत की सांस ली है.
पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से ग्रामीण पंचायत अभियान चलाया जाएगा. दिल्ली में गांव के विकास के लिए करोड़ों रुपये लगाए. इस बार जो बजट पास हुआ उसमें एक हजार करोड़ रुपये गांव के विकास के लिए पास हुआ है. सीएम का लक्ष्य है कि गांव में टूटी सड़क न रहे. वहीं विकास कार्य तोजी से किए जाएं
वहीं, आम आदमी पार्टी नई दिल्ली से महिला संवाद अभियान शुरू करने जा रही है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने हों. बस में महिलाओं का सफर फ्री करना हो. इसपर दिल्ली सरकार ने काम किया है. इस बजट में महिलाओं को एक हजार रुपये सम्मान राशि देने का वादा किया गया है. इन सब बातों को रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें : मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर HC ने ईडी को दिया 4 दिन का समय, 13 मई को मामले पर अगली सुनवाई -
वहीं दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से पूर्वांचल समागम अभियान शुरू किया जाएगा. जिसके तहत दिल्ली में जो श्रम शक्ति है जिसमें 90 प्रतिशत पूर्वांचल की है. पहले महंगाई थी, बिजली पानी में उनका सारा पैसा खत्म हो जाता था. आज लोगों को बिजली पानी फ्री होने से राहत मिली है. पहले श्रमिकों को 8 हजार रुपये मिलते थे आज 16 हजार रुपये मिनिमम वेतन किया गया है. पहले 80 छठ घाट होते थे. आज 1000 से अधिक छठ घाट हैं. आज दिल्ली के हर इलाके में सीवर पानी सड़क का इंतजाम किया गया है. आम आदमी पार्टी ने अलग अलग हिस्से के लोगों को जोड़ने का काम किया है.
ये भी पढ़ें : AAP विधायक अमानतुल्लाह और उनके बेटे पर FIR दर्ज, पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से मारपीट का है आरोप